Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Balrampur:विशेषज्ञों द्वारा किया गया छात्र-छात्राओं के सवालों का समाधान



अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित महारानी लाल कुंवारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान की छात्र-छात्राओं के आनलाइन तमाम प्रश्नों का जवाब विशेषज्ञ प्रवक्ताओं द्वारा दिया गया । 

                 
जानकारी के अनुसार एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान के परास्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कैरियर गाइडेंस संबंधी मार्गदर्शन हेतु मुख्य वक्ता के रूप में एमएलके कॉलेज के  पूर्व छात्र वर्तमान में जेएनयू  विश्वविद्यालय नई दिल्ली में प्रोफेसर डॉक्टर दीप नारायण पांडे तथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट डॉ अश्वनी कुमार राय द्वारा छात्रों के जिज्ञासा और प्रश्नों का समाधान किया गया । कार्यक्रम में विगत 3 वर्ष पूर्व उत्तीर्ण एमएससी बॉटनी के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग कर अपने जिज्ञासा और प्रश्नों के माध्यम से कैरियर संबंधी टिप्स को प्राप्त किया । इस अवसर पर अनेक वनस्पति विज्ञान के शोध छात्र छात्र छात्राओं ने भी अपने कैरियर को उचित दिशा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और इसमें सहयोग करने वाले संस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया । इस संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए एमएससी वनस्पति विज्ञान के छात्र भानु प्रताप तिवारी, देवांश मिश्र, उत्कर्ष गुप्ता, विनोद मौर्य व रिचा शुक्ला सहित अनेक विद्यार्थियों ने भविष्य में अपने कैरियर संबंधी प्रतियोगी परीक्षाओं  के संबंध में जानकारी प्राप्त की। छात्र छात्राओं ने आयोजक वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ दिव्य दर्शन तिवारी के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि यह वनस्पति विज्ञान  विभाग में प्रथम बार इस तरीके का अभिनव पहल किया गया, जिससे विगत कई वर्षों के वनस्पति विज्ञान के छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए । कार्यक्ररम आयोजक डॉ  दिव्य दर्शन तिवारी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे  आयोजन जन किए जाएंगे, जिससे हमारे छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं मैं सफल हो सकें। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ पंकज गुप्ता, योगेश कसौधान एवं अजय श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में हीना शेख , महिमा चौधरी, सरिता, संध्या पाण्डेय, साज़मा, रोली, अंकित, समय, व संजय सहित  तमाम छात्रर-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे