Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...भारतीय किसान संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है । किसानों की समस्याओं से संबंधित 10 सूत्री मांग जिलाधिकारी को सौंपते हुए भारतीय किसान संघ ने किसानों को की जटिल समस्याओं के निदान हेतु मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है ।

भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की तमाम ऐसी समस्याएं हैं जो बरसों से पेंडिंग पड़ी हुई है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा बार-बार मांग के बावजूद भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ऐसी तमाम समस्याओं में से प्रमुख समस्याओं के निदान हेतु आज मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया गया है । उन्होंने कहा कि मांग पत्र में प्रमुख रूप से गन्ना किसानों का भुगतान तत्काल कराए जाने, गन्ना की पैमाइश सही तरीके से कराए जाने, ओलावृष्टि तथा अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने, किसानों को समय-समय पर बीज व खाद राहत मूल्य पर उपलब्ध कराए जाने, गांव में चक मार्ग का निर्माण तथा रिपेयरिंग कराया जाए, गांव के संपर्क मार्ग की रिपेयरिंग तत्काल कराई जाए, किसानों की बिजली बिल को पूरी तरह से माफ किया जाए, बलरामपुर का बाईपास मार्ग निर्माण पूरा कराके रेलवे पर ओवरब्रिज बनवाकर शुरू कराया जाए, गेहूं क्रय केंद्रों पर व्याप्त कालाबाजारी पर अंकुश लगाते हुए किसानों के गेहूं की खरीद सुनिश्चित कराई जाए तथा वर्षों से लंबित सेमरी खैरहनिया मार्ग पर ग्राम गंजड़ी के पास समय माता मंदिर जाने वाले डीप का निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग शामिल है । उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि लॉक डाउन के कारण देश के तमाम तबकों के साथ-साथ किसानों की भी कमर टूट चुकी है। किसान काफी परेशान हालात में हैं। ऐसे में सरकार को किसानों के आय को बढ़ाने तथा उन्हें राहत उपलब्ध कराने की सख्त जरूरत है। किसान मजबूत होगा तभी देश का विकास संभव है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे