Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Basti News:डी एम ने किया रामनगर विकास खण्ड का औचक निरीक्षण



 शिवेश शुक्ला 
बस्ती ।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने रामनगर विकास खण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सघन निरीक्षण के क्रम में पाया कि कार्यालयी अभिलेखों में प्रविष्टियाॅ ठीक ढंग से दर्ज नही की गयी है। पूर्व में कर्मचारियों पर की गयी अनुशासनात्मक कार्यवाही/कार्य विभाजन का अंकन अभिलेखों में नही किया गया है। ऐसी स्थिति पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को कड़ाई से निर्देश देते हुए कहा कि अभिलेखों/पत्रावलियों का रख-रखाव सही ढंग से करना सुनिश्चित करें। 

          निरीक्षण के दौरान उन्होने मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक शौचालय के निर्माण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो की समीक्षा की एवं संबंधित को निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत कार्य को पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। 
         इसके उपरान्त उन्होने गेहॅू क्रय केन्द्र असनहरा का निरीक्षण किया। के्रन्द्र प्रभारी से पंजीकरण रजिस्टर, स्टाक, बोरो की स्थिति की जानकारी लिया। उन्होने किसान कृष्ण चन्द्र से फोन पर वार्ता कर भुगतान के बारे मे पूछे जाने पर किसान ने बताया कि गेहॅू बेचने में हमें किसी भी प्रकार की समस्या नही हुयी। उन्होने क्रय केन्द्र पर मौजूद किसान अवनीश द्विवेदी से भी बात कर स्थिति का जायजा लिया। 
       उन्होने केन्द्र प्रभारी धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय को निर्देश दिया कि किसानों के घर जाकर अधिक से अधिक गेहॅू की खरीद करें। निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी, बीडीओ प्रभा शंकर चैबे, डीसी मनरेगा इन्द्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे