Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...आर्य वीर दल द्वारा आयोजित किया गया 4 दिवसीय राष्ट्र रक्षा महायज्ञ

आनन्द तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित ओम भवन पर चार दिवसीय राष्ट्र रक्षा महायज्ञ का आयोजन किया गया। महायज्ञ का समापन बुधवार को विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व कमिश्नर उत्सवानन्द मिश्र, सभासद संजय मिश्रा, डॉ ए के सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय, झूमा सिंह तथा प्रधानाध्यापिका आरती जयसवाल सहित कई गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में संपन्न कराया गया ।
राष्ट्र रक्षा यज्ञ का  आयोजन राष्ट्रीय गौरव, राष्ट्र की रक्षा तथा विश्व शांति के लिए हुआ। मुख्य अतिथि विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी से लेकर राष्ट्रीय आपदा अथवा वर्तमान समय में भारत चीन के बीच बढ़े तनाव को लेकर उपजे स्थिति की शांति हेतु जो कार्यक्रम आर्य द्वारा वीर दल द्वारा आयोजित किया जा रहा है वह सराहनीय है।आयोजक अशोक आर्य ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं है और राष्ट्र हित के लिए आर्य वीर दल हमेशा प्रयासरत रहा है तथा भविष्य में भी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र की सेवा के लिए तैनात भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए तमाम जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई ।  कार्यक्रम के दौरान कोरोना वैरियर्स स्वास्थ्य कर्मी, सुरक्षा कर्मी, मीडिया कर्मी तथा सफाई कर्मियों को महर्षि दयानंद की फोटो यूपी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे