Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...आयुष चिकित्सक ने वितरित किए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय बनकटवा कला तुलसीपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार भारती ने कोरोना महामारी के संक्रमण से लड़ने के लिए मानव शरीर में इस रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा का वितरण किया है। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी द्वारा मंदिर परिसर में रहने वाले एवं देवीपाटन ग्राम के सभी ग्रामीणों को दवा का वितरण किया है। महंत देवीपाटन ने डॉक्टर अरुण के इस कार्य की सराहना की तथा मानव कल्याण के लिए किया गया। 
 करोना महामारी के दौरान पत्रकारों द्वारा जान जोखिम में डालकर घटनाओं को जनता के सामने प्रस्तुत करना जोखिम भरा कार्य है, इसी को ध्यान में रखकर डॉ अरुण कुमार भारती ने प्रेस क्लब कार्यालय में अध्यक्ष शुकदेव चौरसिया के माध्यम से सभी पत्रकारों के जीवन रक्षा के लिए दवा  उपलब्ध कराई। उन्होंने डॉ अरुण को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दिया। इसी के साथ नगर पंचायत तुलसीपुर के अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल व सभी कर्मचारियों, स्थानीय थाने में प्रभारी निरीक्षक चंद्रेश कुमार के द्वारा थाने के सभी कर्मियों तथा नगर के सभी बैंकों में जाकर प्रबंधक सहित सभी कर्मियों तथा तुलसीपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इस दवा का मुफ्त वितरण किया गया। डॉक्टर अरुण कुमार भारती ने बताया कि भारत को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में अभी समय लगेगा ऐसी दशा में रोगों से लड़ने के लिए व बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा बेहद कारगर है। यह दवा शरीर में प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करेगा तथा 6 माह तक ऐंटीबॉडी दवा कार्य करती रहेगी। इस दवा का उपयोग खाली पेट 3 दिन तक करना है जिससे कोरोना से आसानी से लड़ा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे