Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...थानाध्यक्ष तुलसीपुर को दी गई विदाई


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
बलरामपुर । । जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य रविवार को पांच थानाध्यक्षों को स्थानांतरित किया था, जिसमें थानाध्यक्ष तुलसीपुर वकील पांडे भी शामिल हैं । वकील पांडे को तुलसीपुर से हटाकर उतरौला कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है । सोमवार को थाना अध्यक्ष वकील पांडे को थाना परिसर में संभ्रांत नागरिकों तथा स्टाफ द्वारा विदाई पार्टी दी गई।

      जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक वकील पांडे करीब डेढ़ वर्ष पूर्व तुलसीपुर थाने का चार्ज लेकर नगर के अमन चैन में पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का पालन किया। ऐसे कई मौके आए जब तुलसीपुर सांप्रदायिक माहौल से तनावग्रस्त हुआ परंतु उनके कुशल संचालन में हिंदू मुस्लिम दोनों संप्रदायों को बुलाकर बिठा कर माहौल को शांत करने में उन्होंने सफलता प्राप्त की । होली के त्यौहार में भी अचानक गर्मी आई परंतु उन्होंने अपने विवेक से मामले को ठंडा किया। कोरोना का जब दौर चालू हुआ तब तुलसीपुर अस्तव्यस्त रहा परंतु उनकी दक्षता ने संपूर्ण नगर को एक सूत्र में बांधे रखने का हर संभव प्रयास किया और लोग उनके विचारों से सहमत भी रहे । हर धर्म के लोग उनके कार्यों के कायल रहे । रविवार को दोपहर के बाद जब यह सूचना आई कि उनका स्थानांतरण कर दिया गया है तो लोग स्थानीय थाने पर पहुंचकर विह्वल भाव से उनके कृत्य की चर्चा करते हुए उन्हें शुभकामना दी।  विष्णुदेव गुप्ता, अनूप चरण, राजू, रजनीश, हर्षिल खण्डेलवाल, पंकज शुक्ला, देवेश सिंह एडवोकेट, रुद्रेश, सोनू पाल, अतीकुर्रहमान, विश्राम, शकील राइनी, शिरीश अक्षत, विनोद कलहंस, संजीव चौरसिया, केशरी शुक्ला, मनु शुक्ला, मिट्ठू शाह, योगेश, अमित, पिंटू, शादाब, वसीम, अश्वनी, प्रदीप, महेश, मुशीर, पप्पू, मीरू शाह, अनिल लाठ, श्रेष्ठ लाठ, डाक्टर प्रदीप, शरीफ, रवि मिश्रा सहित अन्य कई लोगों ने उनके उतरौला स्थानांतरित होने पर शुभकामनाएं दीं। श्री पाण्डेय ने समूह में विचार प्रकट करते हुए कहा कि तुलसीपुर ने मुझे असीम प्यार दिया है, मैं सदा आभारी रहूँगा। जंहा भी रहूँगा तुलसीपुर के लोग बहुत याद आयेंगे।यहाँ के लोग बहुत ही शांतप्रिय लोग हैं, मुझे बहुत सम्मान प्राप्त हुआ। सभी ने पुलिस को भरपूर सहयोग दिया। मैं कृतज्ञ हूँ कि माँ पाटेश्वरी के चरणों में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे