Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BASTI: पहुँचा टिड्डी दल, ऐसे करें फसलों का बचाव,डीएम ने जारी किया निर्देश



सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के क्रम में अवगत कराना है कि जनपद बस्ती के आस पास के जनपदों में टिड्डी दल के पहुंचने की सूचना है
टिड्डी दल
तथा जल्द ही बस्ती जनपद में भी टिड्डी दल के पहुंचने के संभावना से इनकार नही किया जा सकता।टिड्डी दल की रोकथाम तथा उससे होने वाले कृषि फसल हानि को कम से कम करने हेतु निम्नलिखित कार्यवाही अपेक्षित है :

वीडियो

• यदि कही अभी टिडडी दल थाना क्षेत्र में हो तो इसकी सूचना तत्काल क्षेत्र के लोगो से जानकारी कर प्रशासन एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों से सूचना को साझा करें।

वीडियो:ऐसे करें बचाव

• टिडडी दल के भगाने हेतु ढोल,थाली ,बर्तन /साउंड सिस्टम/डी जे आदि से तेज़ तेज़ आवाज करे एवं इस हेतु ग्राम वासियो को जागरूक करे।

• इस हेतु प्रत्येक थाने पर कम से कम दो हल्के वाहन जिसमे तीव्र साउंड उत्पन्न करने वाले साउंड सिस्टम /DJ आदि लगे हो तैयार अवस्था मे रखे।

• यदि टिडडी दल कही बैठ गया हो तो तीव्र आवाज आदि वाली व्यवस्था बंद कर दे तथा ,निकट के कृषि विभाग,प्रशासन अथवा पुलिस को इसकी सूचना दे।

• बैठे हुए टिडडी दल पर नियमानुसार रसायन आदि का छिड़काव किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे