Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Gonda:छपिया पुलिस ने समय से लिया होता एक्शन तो बच सकती थी सुमन की जान


दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोण्डा:शीतलगंज ग्रांट गांव में एक 19 वर्षीय छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी । शुक्रवार को सुमन 19 वर्ष पुत्री शिवनाथ ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सुमन की स्थित बिगड़ता देख परिजन उसे उपचार के लिये मसकनवा लाये। 

 हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय अयोध्या ले जाया गया। शनिवार को उसकी पुत्री की मौत हो गई ।मृतका के पिता शिवनाथ ने बताया की विकास प्रजापति पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम उकरहा पोस्ट कछिया थाना गौर जनपद बस्ती काफी दिनों से उसकी पुत्री की फोटो और अशोभनीय कमेंट फेसबुक के माध्यम से वायरल कर रहा था। जिसकी शिकायत शुक्रवार को छपिया थाने पर दी लेकिन पुलिस ने उस समय कोई कार्यवाही नही की।यदि पुलिस ने समय रहते एक्शन ले लिया होता तो सुमन की जान बच सकती थी । शनिवार की सुबह लड़की के मौत के बाद आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को उक्त युवक ने उसकी लड़की की तमाम फोटो व भद्दे कमेंट पोस्ट कर दिये। जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली।मृतका के चार बहन व एक भाई है। गांव के बगल एक महाविद्यालय में पढती थी। शव का पोस्टमार्टम अयोध्या में कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है मुकदमा दर्ज कर सभी तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे