Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA:टूटी हुई पुलिया व दुर्गम रास्ते लिख रही है विकास की इबारत



संजय कुमार यादव
बभनजोत गोण्डा:जब हम कहीं दूर से सफर करके  गड्ढा युक्त सड़क एवं बजबजाती नालियों के बीच से गुजरते हैं तो हमें उत्तर प्रदेश के जलमग्न सड़कों से यह पता लग जाता है कि हम गोंडा जिले में प्रवेश कर चुके हैं। जिस जिले को प्रदेश के विभिन्न सरकारों से तमाम मंत्री व विधायक बने, जिसमें विकास के नाम की गंगा सिर्फ कागजों में बह रही है।
जहां धरातल पर कुछ दिखाई नहीं देता।
जी हां साहब!
हम बात करते हैं गोंडा जिले के विकासखंड छपिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरापुर के मजरा भरथी पुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय होते हुए भरथी पुर, बीरापुर को जाने वाली सड़क पर सरजू नहर माइनर पर पुल का निर्माण 3 माह पूर्व बना था जोकि
मानक एवं गुणवत्ता विहीन होने के कारण। कुछ ही समय में गिर कर धराशाई हो गया।
पुल के दोनों तरफ हल्की सी बारिश में जलभराव सहित सड़क कीचड़ युक्त होने के कारण तमाम छोटे-छोटे बच्चे व राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री मंच के माध्यम से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रहे हैं वहीं उनके द्वारा किए जा रहे सारे वादे धरातल पर महज कोरी कल्पना साबित हो रहे हैं जिससे ग्रामीण राजकुमार विश्वकर्मा, गंगासागर ,गोविंद, रामबाबू वर्मा ,परमात्मा, गंगाराम यादव, बंशीधर वर्मा, सहित तमाम ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर 10 वर्ष पूर्व खड़ंजा लगा था जोकि अब पूरी तरह से दोनों तरफ धंस जाने से कृषि उपकरण सहित अन्य छोटी छोटी गाड़ियां तो नहीं निकल पाती जिसकी शिकायत हमने कई बार ग्राम प्रधान जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को दिया जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई  इस वजह से इस मुख्य मार्ग की हालत बहुत ही जर्जर बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने शासन से जिले के जिम्मेदार अधिकारियों का इस तरफ ध्यान दिए जाने व सड़क निर्माण करने की मांग की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे