Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar विद्युत विभाग की लापरवाही से संविदाकर्मी की हुई मौत



■ विद्युत कार्यालय पर परिजनों ने किया प्रदर्शन

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा बीती बुधवार की रात संविदा कर्मी लाइनमैन नरेश पुत्र कतवारू को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। अधिकारी के द्वारा इस मामले को संज्ञान न लेने पर आक्रोशित संविदाकर्मियों ने पूरे नगर की विद्युत व्यवस्था को ताला लगा दिया गया था।आए दिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कभी स्थानीय जनता तो कभी विभाग के कर्मचारियों को भी विभागीय लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना बुधवार रात में मेंहदावल विद्युत कार्यालय से 200 मीटर दूरी पर हो गया। ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे संविदा कर्मी लाइनमैन की विद्युत सप्लाई चालू हो जाने के कारण बुरी तरह से जल गया और शीघ्रता से मेंहदावल सीएचसी लाया गया। जहां पर संविदा कर्मी को जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया गया।
बताते चलें कि बीती रात घटना की खबर मिलने मेंहदावल पुलिस ने तत्परता आवश्यक कार्यवाही करते हुए मृतक के परिजनों को समझाते हुए लाश को पीएम हेतू भेजा गया। इस घटना की खबर के बाद भी विद्युत विभाग जिम्मेदार अधिकारी द्वारा सुधि न लेने पर मृतक के परिजन व अन्य संविदा कर्मियों में रोष हो गया। जिस बाबत इनके द्वारा विद्युत कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। मृतक की दो वर्ष पूर्व हुआ था और 10 माह का एक बच्चा भी है। मृतक की सूचना पर परिजनों में चीखपुकार मच गई। जिससे परिजनों सहित अनेको लोगो ने जिम्मेदार अधिकारी के न आने से विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। जिसमें संजू, मंजू, कतारु, कौशल्या, मुराती, रामकिशुन आदि ने विद्युत अधिकारी के द्वारा मृतक के प्रति कोई भी सुधि न लेने से व्यथित थे। संविदा कर्मी के मृत्यु पर वीरेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष विद्युत मजदूर पंचायत संघ के द्वारा कहा गया कि अगर संविदा कर्मी के साथ न्याय नही किया जाएगा तो हमारे द्वारा वृहद आंदोलन किया जाएगा। विद्युत विभाग के अनदेखी पर रोष जताते हुए कहा निश्चित रूप से यह उपकेंद्र पर बैठे लापरवाह कर्मचारी रिंकू देव उर्फ नानक की लापरवाही का नतीजा है, जिसे लाइनमैनो को अक्सर भुगतना पड़ता है। लापरवाही से ग्रस्त विद्युत विभाग मेंहदावल के जिम्मेदार अधिकारी को इस पर मंथन करके व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जरूरत है। पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद रही।
समाचार लिखे जाने तक सभी पीड़ितों व संगठन द्वारा जिम्मेदार अधिकारी के पहल का इंतजार किया जा रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे