Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar प्रधान प्रतिनिधि ने एडीओ पंचायत से किया दुर्व्यवहार, पीड़ित ने दी तहरीर




आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। सोमवार को विकास खण्ड सांथा पर कार्यरत एडीओ पंचायत सभाजीत यादव द्वारा थाना बेलहरकला पर लिखित तहरीर दी गया। जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि मैं अपने आफिस मे बैठकर विभागीय कार्य कर रहा था कि तभी इसी बीच 12.00 बजे के आसपास सद्दाम हुसैन पुत्र ताबिश खाँ (पूर्व विधायक) निवासी राजेडीहा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर मेरे आफिस आये और गाँव के कुछ मसले पर बात करने लगे। मैने उन्हे बताया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराना शासन की प्राथमिकता में है। इसके उपरान्त ही ग्राम में अन्य कार्य कराये जाएंगे। जिस पर सद्दाम हुसेन अपने कुर्सी से उठ कर मुझे गाली देने लगे तथा मेरे आफिस की मेज पर रखे तमाम फाइलों व कागजात को फाड़ने लगे। इसके बाद मेरी कालर पकड़कर जान खींचकर जान से मारने की धमकी दिये। जिस बाबत मेरे द्वारा इस दुर्व्यवहार व धमकी पर थाना बेलहरकला में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गई।
पुलिस भी तत्परता से एडीओ पंचायत सभाजीत यादव की तहरीर पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 99/2020 धारा 186/353/427/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया है। गुणदोष के आधार पर विवेचना सम्पादित कर दोषियों पर कार्यवाही होगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे