Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar ब्लाक प्रमुख मुमताज ने ब्लाक परिसर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया प्रारम्भ



■ विकास कार्यों के लिए वचनबद्ध है-मुमताज अहमद
  • आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर वर्षों से सार्वजनिक शौचालय के न होने से क्षेत्रवासियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं। ब्लाक प्रमुख ने उत्पन्न समस्या को देखते हुए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र में 113 ग्राम पंचायतें हैं, लाखों की आबादी वाले इस ब्लाक मुख्यालय पर सार्वजनिक शौचालय न होने से क्षेत्रवासियों, फरियादियों तथा आगंतुकों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही थीं। सार्वजनिक सुलभ शौचालय का अभाव क्षेत्रीय लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ था। शनिवार को ब्लाक परिसर में सेमरियावां ब्लाक के युवा ब्लाक प्रमुख मुमताज़ अहमद ने सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। जिससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। विदित हो कि लॉक डाउन के पहले ब्लाक परिसर में सार्वजनिक सुलभ शौचालय का ब्लाक प्रमुख मुमताज़ अहमद ने शिलान्यास किया था लेकिन किन्हीं कारणों से निर्माण कार्य रूक गया था जिसे फिर से शुरू कराया गया है। ब्लाक प्रमुख मुमताज़ अहमद ने बताया कि सार्वजनिक सुलभ शौचालय में दो पुरुष प्रसाधन कक्ष, दो महिला प्रसाधन कक्ष तथा एक स्नानाघर का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सेमरियावां ब्लाक को जनपद का आदर्श ब्लाक बनाने के लिए वह वचनबद्ध हैं। इस दौरान बीडीसी गिरीश जयसवाल भावी प्रत्याशी जिला पंचायत वार्ड नं.10, राधेश्याम यादव बीडीसी, ओमप्रकाश पाण्डेय, संजीव कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे