Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

SHRAVASTI:एएनम को मिली स्कूटी की सौगात, डीएम ने स्कूटी को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना



वृजेश गुप्ता 
श्रावस्ती जिले को कानकोर्न कंपनी ने लगभग 212 स्कूटी स्वास्थ्य विभाग को सौगात के रूप में भेट की है,  जिससे कोरोना की लड़ाई लड़ने में मदद मिलेगी,
ए एन एम को मिली स्कूटी
स्कूटी स्वास्थ्य विभाग में तैनात ए 0एनम को  बेट की गई, इस अवसर पर जिलाधिकारी सुश्री यसु रुस्तगी ने सीएमओ को चाभी भेंट कर  स्कूटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया,बताया गया कि इन स्कूटी से जहा पर यातायात के संसाधन नही है
ए एन एम को मिली स्कूटी
वहां पर टीकाकरण करने व  कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करने का काम करना होगा।
इस मौके पर ए0ए नम के चेहरे खिले दिखाई दिए। सभी ने इस पहल को सराहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे