Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Bahraich news: हाईकोर्ट में रिट करना पड़ा भारी,पुलिस ने पीटा



राजकुमार शर्मा
बहराइच :- कोतवाली रुपईडीहा अंतर्गत चौकी क्षेत्र के  बाबाकुट्टी दुर्गापुर निवासिनी एक पीड़िता सहाना पत्नी फखरुद्दीन ने पुलिस द्वारा पति का हाथ तोड़े जाने के संबंध में एक प्रार्थना मुख्यमंत्री पोर्टल आई.जी.आर.एस. पर ऑनलाइन स0 40018020019592 दिया है।पीड़िता का कहना है कि मेरे पति द्वारा माननीय उच्च न्यायालय खण्ड पीठ लखनऊ में एक रिट स0 9175/2020 एम0बी0 दायर कर रखा था।जिसकी सुनवाई सोमवार 20 जुलाई को नियत थी। उसी मुकदमे के संबंध में थाना रुपईडीहा के एसआई विनोद गुप्ता ने वार्ता के लिए दोपहर समय 1:00 बजे बाबागंज पुलिस चौकी के दो सिपाहियों को भेज कर बुलाये जाने पर पति पड़ोसी से बाइक मांग कर बाबागंज पुलिस चौकी दरोगा से बात करने को आये थे। जहां पर मौजूद दरोगा विनोद गुप्ता ने मेरे पति को लाठियों से यह कहते हुए बुरी तरह पीटा की हाईकोर्ट में तू बहुत मुकदमा करता है। मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुये मेरे पति को लाठियों से बुरी तरह पीटा जिस से बायां हाथ कलाई के पास से टूट गया। और उसे बेजा हिरासत में लेकर थाने चले गए।चोटों की वजह से प्रार्थनी का पति कराह रहा था। लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा इलाज भी नहीं कराया गया। पीड़िता ने पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे में वांछित कर चालान करने की आशंका भी जताई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे