Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...जालसाजी कर सवा लाख उड़ाए

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर मैं चोरों तथा 4 सालों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह बैंक जैसे सुरक्षित स्थान पर भी जालसाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं बैंकों के अंदर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होती है इसके बावजूद भी ताजा मामले में तहसील मुख्यालय तुलसीपुर के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के अंदर से जालसाजों ने आज एक मुनीम से 1 लाख 25 हजार रुपये जालसाजी करके फरार हो गए ।पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है ।

जानकारी के अनुसार तुलसीपुर तहसील मुख्यालय के तुलसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के बगल स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पैसा जमा कराने आए मुनीम अंकित से दो युवकों ने जालसाजी करके सवा लाख रुपए की ठगी  की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।  घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह दलबल के साथ बैक की शाखा पर पहुँच गए। पुलिस बल के पहुंचने से पहले ही जालसाज वहां से भागने में सफल हो गए। बैक में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस जालसाजों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। पीड़ित अंकित ने बताया कि वह स्थानीय मंडी सीमित में एक आढ़ती के यहां मुनीम है। वह वहां से सवा लाख रुपए बैंक में जमा कराने आया था। इसी दौरान दो युवक उसके पास आए और कहा कि मेरे पास चोरी के दो लाख रूपये हैं। अगर वह उस रूपये को बैंक में जमा करा दे तो उसको पच्चीस हजार रु दे देंगे। बातो में फँसाकर उसको एक पोटली  हाथ में दे दिया और कहा कि इसमें दो लाख रुपये हैं। जालसाजों ने अंकित से कहा था कि इस पोटली को बाद में खोलना। पोटली के अंदर रुपए की साइज के कागज के टुकड़े के ऊपर और नीचे वर्जिनल नोट लगाकर रखे गए थे, जिसे ऊपर से ही दिखाकर पोटली अंकित को थमा दिया तथा उससे सवा लाख रुपए ले लिए। सवा लाख दे कर दो लाख मिलने की खुशी में अंकित ने तुरंत पोटली खोलकर देखना भी मुनासिब नहीं समझा और अधिक चालाकी के चक्कर में धोखा खा गया। उसकी बेवकूफी का फायदा उठाकर जालसाज रुपए लेकर फरार हो गए । 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे