Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सलाहकार ने की समीक्षा बैठक

अखिलेश्वर तिवारी
प्रदेश सरकार द्वारा नामित पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्रा ने बलरामपुर श्रावस्ती जिले के दो दिवसीय दौरे में कोविड तथा बाढ़ राहत के लिए किए जा रहे प्रशासन के कार्यों की समीक्षा की। शनिवार को बलरामपुर के दौरे पर आए श्री मिश्र ने पार्टी पदाधिकारियों व उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अटल भवन में साकेत मिश्र ने जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, महामंत्री रवि मिश्रा तथा वरुण सिंह मोनू सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पार्टी पदाधिकारियों ने साकेत मिश्र को बाढ़ व कोविड के लिए जिले में चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जानकारी दी एवं आगे कैसे राहत कार्य हों, इसपर चर्चा की। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि हरिहरगंज से बरदौलिया तक की टू लेन सड़क के चौड़ीकरण तथा मार्ग पर पड़ने वाले पुलिया निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में पहाड़ी नाले तथा राप्ती की बाढ़ से होने वाले समस्याओं की भी जानकारी साकेत मिश्र को दी। टिड्डी दल का आक्रमण तथा कोविड संबंधी समस्याओं को भी इस मुलाकात में साझा किया गया। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्र ने उन्हें आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। राज्य स्तर पर जिससे भी पैरवी की आवश्यकता होगी वह अवश्य करेंगे। जिले के अन्य प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से श्री मिश्र ने यूपीटी होटल में मुलाकात की। जिले में विकास का खाका खींचने के लिए लोगों के सुझाव आमंत्रित किए। इसके बाद साकेत मिश्र ने जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा तथा सीडीओ अमनदीप दुली से मुलाकात की। अधिकारियों ने जिले में किए जा रहे कार्यों से साकेत मिश्र को अवगत कराया। उन्होंने केजीएमयू सेटेलाइट सेंटर के शुभारंभ के संबंध में जिलाधिकारी से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद शीघ्र ही सेटेलाइट सेंटर का शुभारंभ हो जाएगा। श्री मिश्र ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि बाढ़ राहत तथा जिले में टिड्डी दल आक्रमण से बचाव कार्य पूर्व की भांति अच्छे से चलाए जाते रहे। किसानों तथा ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इससे पूर्व श्रावस्ती के भ्रमण के दौरान श्री मिश्र ने कोविड अस्पताल को 100 गद्दे भेंट किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे