BASTI NEWS:ट्रांसफार्मर से उतरी लाइट की चपेट में आने से हिरण की मौत | CRIME JUNCTION BASTI NEWS:ट्रांसफार्मर से उतरी लाइट की चपेट में आने से हिरण की मौत
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BASTI NEWS:ट्रांसफार्मर से उतरी लाइट की चपेट में आने से हिरण की मौत



सुनील उपाध्याय
बस्ती ।। बस्ती जिले के हरैया तहसील के अंतर्गत शंभू पुर ग्राम सभा के पढनी गांव में बहती नदी के बगल ट्रांसफार्मर लगने की वजह से एक हिरण की मौत  वन विभाग के अधिकारी को  किया गया सूचित हर एक दिन मानव या जीव-जंतु को अपनी जान गंवानी पड़ती है ऐसे ही घटना कई बार ग्रामीणों को देखना पड़ा पढ़नी गांव में जब ट्रांसफार्मर विद्युती करण के लिए योजना आई तो बिजली विभाग के कर्मचारी को सूचित किया गया कि ट्रांसफार्मर नदी के किनारे ना लगाई जाए कई बार शिकायत हरैया अधिशासी अभियंता को लिखित शिकायत पत्र दिया गया  महोदय एसडीएम को भी दो बार लिखित पत्र के माध्यम से  शिकायत अवगत कराया गया और  मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल पर  भी शिकायत की गई लेकिन ट्रांसफार्मर को नदी के किनारे से ना हटाकर गांव की तरफ लगाया गया और ना ही कोई अधिकारी जांच के लिए गया जिसके कारण जब से पढ़नी गांव में लाइट की व्यवस्था हुई है आज तक हर एक दिन आए कोई ना कोई घटना घटती रहती है

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि शंभू पुर ग्राम सभा के पढ़नी गांव से लाइट की तार नदी के दूसरी साइड ले जाने के लिए ट्रांसफार्मर नदी के किनारे कुछ लोगों की दबंगई से ट्रांसफार्मर को लगाया गया जिसकी शिकायत हरैया तहसील दिवस में भी दिया गया जो आज तक कोई देखने भी नहीं गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे