GONDA : स्कूली छात्रों को लॉक डाउन के दौरान का मिला मिडडे मील खाद्यान, तथा कन्वर्जन कास्ट का पैसा : | CRIME JUNCTION GONDA : स्कूली छात्रों को लॉक डाउन के दौरान का मिला मिडडे मील खाद्यान, तथा कन्वर्जन कास्ट का पैसा :
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA : स्कूली छात्रों को लॉक डाउन के दौरान का मिला मिडडे मील खाद्यान, तथा कन्वर्जन कास्ट का पैसा :




ओ•पी• भारती
वज़ीरगंज : लॉकडाउन के दौरान एमडीएम न बनने के कारण स्कूलों में आये खाद्यान्न का वितरण छात्र छात्राओं को किया जा रहा है। वहीं इसकी धनराशि बच्चों के अभिभावकों के बचत खाते में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
शासकीय व अनुदानित निजी विद्यालयों में जूनियर कक्षाओं में नामांकित बच्चों को विद्यालय में हो दोपहर का भोजन देने का सरकारी फरमान है। किंतु मार्च महीने से लॉकडाउन हो जाने के बाद विद्यालयों में भोजन न बनने के कारण इसके लिए आये खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट की धनराशि को सीधे छात्र छात्राओं को देने के सरकारी फरमान के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने परिषदीय विद्यालयों समेत अन्य एमडीएम आच्छादित विद्यालयों में वितरण शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश सम्बंधित प्रधानाध्यापको को दिया है। जिसका वितरण शुरू हो चुका है। शनिवार को क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों भरहापारा, बौगड़ा, जमुनहा , मझरेती आदि में वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक नंदकुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय में नामांकित 75 बच्चों में 60 छात्र छात्राओं को खाद्यान्न वितरण किया गया। जिसमें प्रत्येक को 5.1किलोग्राम गेहूं व 2.5किलोग्राम चावल दिया गया। जबकि कन्वर्जनकास्ट की 374 रुपये की धनराशि बैंक के जरिये लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जाएगी। इस अनुपात में अन्य स्कूलों में भी वितरण किया जा रहा है। बीइओ ममता सिंह ने बताया कि शासन की मंसानुसार करवाई सम्पन्न कराई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com