Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Gonda: खून के रिश्ते हुए तार-तार, सगे भाई की बाप के सामने की हत्या, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज :


ओ •पी •भारती
वज़ीरगंज :- क्षेत्र के रमईपुर में खून के रिश्ते को तारतार करते हुए बाप के सामने सगे भाई की हत्या कर दी। दुस्साहस इतना कि शव को बोरी में भरकर टिकरी जंगल स्थित तालाब में फेंक दिया।पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या व साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


क्षेत्र के रमईपुर निवासी वीरे द्वारा दर्ज कराए मामले के अनुसार बुधवार की देर शाम उसके तीन पुत्रों रामसवारें, गोली व नानबाबू में किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी दोनों भाई मिलकर नानबाबू को पीटने लगे बीच बराव में आये बाप को धक्का देकर हटा दिया । इसी बीच नानबाबू मौत हो गयी। जिसे दोनों भाइयों ने बोरी में भरकर टिकरी जंगल स्थित तालाब में फेंक दिया। मृतक के बाप ने थाने पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि पिता की तहरीर पर हत्या व साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज करते हुए शव को खोज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे