Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

PRATAPGARH:रोटरी क्लब के शिविर में 26 लोगों ने किया रक्तदान




प्रतापगढ़ सेंट्रल और टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में लगा शिविर
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। रोटरी क्लब प्रतापगढ़ सेन्ट्रल एवं टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में चिलबिला श्री पैलेस में आयोजित शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान किया। अध्यक्ष श्री किशोर अग्रवाल ने कार्यक्रम के लिये सुरक्षित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से रक्तकोष कार्यालय में पत्र देकर ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन की व्यवस्था का अनुरोध किया था। जिसमें अनेक रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिसमें प्रमुख रूप से 38वीं बार संजय पांडे  (रेलवे लोको पायलट)ने रक्तदान करके चार चांद लगा दिया। रोटरी से प्रेरणा लेकर 26 अन्य लोगों ने समाज सेवा के कार्यों को प्रोत्साहित करने में रक्तदान करके सहयोग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रो• श्री किशोर अग्रवाल, सचिव रो• नीरज तिवारी एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष रो• शरद केसरवानी, रो• अश्विनी केसरवानी, रो• घनश्याम उमरवैश्य, मनोज रावत, राजेश अग्रवाल जी, आदित्य खंडेलवाल, प्रशान्त हिन्द, शरद कुमार सिंह, प्रत्यूष केसरवानी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सुरेश सिंह,श्री ए.एन. पाण्डेय पैथोलॉजी, एलटी रमेश यादव, श्रीमती कुसुम और उनकी टीम ने सराहनीय सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे