Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

AYODHYA: हनुमान कुंज मन्दिर के नये महन्त बनाये गए रामबिलासदास



 वासुदेव यादव                 अयोध्या। ऋणमोचन घाट क्षेत्र के सुप्रसिद्ध श्री हनुमान कुंज मन्दिर का नया महन्त रामविलासदास को रविवार अपराह्न साधु संत परम्परा के तहत कंठी चादर भेंट करके बनाया गया। इस अवसर पर श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी महंत नृत्य गोपाल दास के  द्वारा श्री हनुमान कुंज मन्दिर के संत  राम विलास दास जी महाराज को मन्दिर की बाग डोर महंत के रूप में सौपी गयी। उनको कंठी चादर भेंट कर तिलक लगाकर मन्दिर की महंती सौपी गई। इसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसको सन्त महन्त नेता पत्रकार शिष्य आदि ने बड़े ही चाव ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी को दक्षिणा व वस्त्र देकर महन्त राम बिलासदास ने स्वागत सत्कार किया। इस अवसर दशरथ महल के महंत  बिंदुगाद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रसादाचार्य, दिगम्बर अखाड़ा महन्त सुरेश दास, महन्त बृज मोहन दास, गायक देवेंद्र पाठक, चिंटू सागर, श्रीरामवल्लभाकुंज अधिकारी संत राजकुमार दास, महंत अर्जुन दास, भगवताचार्य जी महाराज, महंत राजीवलोचन शरण , श्रीअवधराम दास , संतदास,  मं0श्रीबैजनाथ दास  , वीरेन्द्र दास , पुरुषोत्तम दास त्यागी,राजेश तिवारी, ओंकार नाथ मिश्रा,श्रवण कुमार मिश्र, आचार्य रणंजय, बैजू बाबा, टेकरी हनुमान मंदिर के महन्त प्रिएसदास, पार्षद आलोक मिश्रा, पार्षद बीर चन्द मांझी, दरोगा दिवाकर यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे