Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...अधिवक्ताओं के मदद कर रहा है बार काउंसिल

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर तहसील सभागार में करोना महामारी को देखते हुए बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने बार एसोसिएशन पदाधिकारियों को चेक भेंट किया ।

जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय तुलसीपुर के सभागार में बार काउंसिल के प्रदेश सह-अध्यक्ष प्रशान्त सिंह अटल ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदश के सभी जरूरतमंद सी0ओ0पी0 धारी अधिवक्ताओं की आर्थिक मदद की जायेगी। उन्होंने बताया कि बार काउंसिल में अंकित रिकार्ड के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 1,71,062 अधिवक्ता पंजीकृत हैं जिन्हे सर्टीफिकेट आफ प्रेक्टिस जारी किया गया है। बार काउंसिल की तरफ से कुल रूपये 10 करोड़ 58 लाख 18 हजार 953 सहायता के रूप में निर्गत किया गया है। उन्होंने बताया कि यह धनराशि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश अपने संचित धन से दे रही है, जिसमें सरकार के द्वारा कोई अनुदान नहीं दिया गया है। सोमवार को सह-अध्यक्ष प्रशान्त सिंह अटल द्वारा सहायता राशि काचेक बार के अध्यक्ष मंत्री को सौंपा गया । श्री अटल ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए बार काउंसिल के विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। इस जनपद में कुल 855 सी0ओ0पी0 धारी अधिवक्ता पंजीकृत हैं जिन्हे कुल रूपये 5 लाख 28 हजार 903 का चेक जिला बार एवं विभिन्न तहसीलों के बार के अध्यक्ष एवं मंत्री को दिया गया। इसी क्रम बार एशोसिएशन तुलसीपुर के कुल 145 सी0ओ0पी0 धारी अधिवक्ताओं के लिए रूपये 89697 का चेक बार के अध्यक्ष एवं मंत्री को दिया गया। उन्होंने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह धनराशि सिर्फ जरूरतमंद अधिवक्ताओं को दी जानी चाहिए जो अधिवक्तागण संपन्न हैं या सरकारी अधिवक्ता हैं या जिनके पास चार पहिया वाहन है ऐसे संपन्न अधिवक्ताओं को स्वेच्छा से यह सहयोग राशि नहीं लेनी चाहिए। इसके अतिरिक्त सह-अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पहले 80 वर्ष तक के अधिवक्ताओं की मृत्यु पर बार काउंसिल डेढ़ लाख रूपये की सहायता राशि मृतक परिवार को देती थी परन्तु अब उम्र सीमा समाप्त कर दी गई है। 09 मार्च 2019 के बाद 70 वर्ष तक के अधिवक्ताओं की मृत्यु पर पांच लाख रूपये दिये जायेंगे । 70 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं की मृत्यु पर बार काउंसिल डेढ़ लाख रूपये देगी। इसके अतिरिक्त यदि उत्तर प्रदेश का कोई अधिवक्ता करोना से पीड़ित होता है तो करोना की पाजिटिव रिपोर्ट की छाया प्रति एवं प्रार्थना पत्र देने पर बार काउंसिल तत्काल 25,000 रुपये की सहायता करेगी। उत्तर प्रदेश के लगभग 100 करोना से पीडित अधिवक्ताओं को बार काउंसिल द्वारा 25000 रुपये का अनुदान दिया जा चुका है। श्री सिंह ने सदैव इस जनपद के अधिवक्ताओं के सुख दुःख में खड़े रहने का वादा भी किया और कहा कि वह हमेशा अधिवक्ता हित की लड़ाई लड़ते रहे है, आगे भी लड़ते रहेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष सरदार बहादुर सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री एकेद्र सिंह बागी, पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव, संगम लाल मिश्रा, अवधेश कुमार शुक्ला, महेंद्र सिंह चौहान, अब्दुल हलीम खान, अनिल कुमार मिश्रा, बलबीर सिंह, लाल बहादुर वर्मा, सुखराम निषाद राजेश कुमार वर्मा सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे