Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR... यूरिया आने से किसान खुश

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में गत 2 सप्ताह से यूरिया ना मिलने से परेशानी का सबब झेल रहे किसानों के आंखों में आज एक अजीब सी चमक देखने को मिली जब तुलसीपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति के गोदाम पर यूरिया खाद का एक खेप आया। चिलचिलाती धूप में किसान खाद पाने के लिए एक दूसरे पर चढ रहे थे मगर उन्हें प्रति आधार कार्ड के हिसाब से 1 से 2 बोरी यूरिया वितरित की जा रही थी। सुरक्षा मानकों एवं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए किसान एवं वितरक दोनो में होड़ लगी थी कि जैसे तैसे उन्हें खाद मिल जाये।

यूरिया वितरण का जायजा लेने पहुंचे एडीओ संतोष वर्मा ने बताया मात्र 440 बोरी खाद आई थी जो ₹267 की दर से बेची जा रही है । बड़े काश्तकारों के लिए खतौनी लेकर उनके कास्त के हिसाब से उन्हें खाद देने की व्यवस्था की जा रही है । भीड़ का दबाव अधिक है, पुलिस प्रशासन किसी तरह सहयोग नहीं कर रहा है । जैसे तैसे किसी तरह व्यवस्था करके हम शेष बचे 151 बोरी खाद को निपटा रहे हैं । वहीँ किसानों ने कहा कि ₹300 के हिसाब से खाद दिया जा रहा है। इस संबंध में जब श्री वर्मा से संवाददाता ने जानकारी ली तो उनका कहना था बिल्कुल असत्य बात है, ₹267 के हिसाब से खाद दिया जा रहा है। अलबत्ता फुटकर खुदरा ना होने की दशा में दो से ₹4 कमी बेशी की बात अलग हो सकती है । प्रभारी निरीक्षक को जब संवाददाता ने फोन कर जानकारी देनी चाही तो उनका फोन उठा नहीं । कस्बा इंचार्ज ने बताया कि अविलंब पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है और उपलब्ध खाद प्रत्येक किसान को दिलाने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे