Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Basti:जलजमाव की समस्या से गिरा आशियाना, परिवार बेघर



सुनील उपाध्याय
बस्ती ।।      बस्ती जिले के पैकोलिया में  पिछले कई हफ्ते से हो रही भारी बारिश से बस्ती जिले के थाना पैकोलिया के अन्तर्गत ग्राम सभा मुस्लिम पैकोलिया मे जलभराव की विकट समस्या पैदा हो गई थी, जिसके उपरांत नायब तहसीलदार-हर्रैया ने मौके पर पहुच कर आबादी क्षे‌‌त्र से पानी निकालने की कुछ हद तक कोशिश भी की।
इसी जलभराव के कारण पैकोलिया मुस्लिम निवासी अशफाक पुत्र मुश्ताक अहमद का घर तीन तरफ से पानी से घिरा था कल शाम लगभग 8बजे जब पूरा परिवार घर के अंदर था अचानक दीवार खिसकने लगी पूरा परिवार बच्चों को लेकर भाग कर जैसे ही घर से बाहर निकला घर ढह गया,ईश्वर की कृपा रही कि हादसा देर रात सोने के समय नहीं हुआ वरना बहुत बड़ी घटना घट जाती
अचानक ढहे मकान की चपेट में गृह स्वामी के २बकरे, कपड़े ,घरेलू उपकार तथा खाने पीने की वस्तुएं यानि लगभग ढाई से तीन लाख की सामग्री बर्बाद हो गई
घटना स्थक पर पहुंच कर पड़ोसियों और ग्राम वासियों ढांढस बंधाया मामले की जानकारी तत्काल राजस्व महकमे को दी गई खाने पीने तथा रहने के लिए मोहताज हुए पीड़ित परिवार की मदद के लिए सरकारी महकमे से अपील की गई है
पूरे परिवार को रहने के लिए पड़ोसियों का सहारा लेना पड़ा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे