Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कजरी तीज पर्व पर भोले नाथ ताले के अंदर कैद, सूने रहे शिवालय, नही हुआ पूजा अर्चना व जलाभिषेक:



ओ पी भारती
वजीरगंज : कोरोना वाइरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रोटोकाल का पालन पूरी तरह से किया गया। कोरोना वायरस के चलते कजली के तीज पर क्षेत्र के बालेश्वर नाथ मंदिर में सन्नाटा रहा और हर तरफ वीरानी नजर आई। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर में पुलिस के ताले जड़े रहे और मंदिर परिसर पुलिस की निगरानी में रहा। कोरोना वायरस के खौफ से जहां कजली तीज के दिन हर साल भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता था वहां आज वीरानी नजर आई।



भोले नाथ के दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए इक्का-दुक्का भक्त ही मंदिर आये भी तो यहा तैनात पुलिश कर्मियों द्वारा वापस कर दिया गया।



इस बाबत जब पुजारी बिन्दू बाबा से पूछागया तो उन्होंने बताया कि इस गंभीर महामारी से सतर्क व सावधान रहने की आवश्यकता है और इससे बचने के लिए सभी अपने घरों में ही रहे तथा बाहर जावे तो मास्क जरूर लगावे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे