Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर में तैनात दबंग दरोगा की करतूत, युवक पर बरसायी लाठियां, दरोगा के खिलाफ हुई शिकायत


कृष्ण मोहन 

मनकापुर गोंडा: मनकापुर कोतवाली में तैनात दबंग दरोगा के कारनामे दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, बिना पेपर देखें गाड़ी का ऑनलाइन चालान करना, राहगीरों पर  बेवजह लाठी बरसाना, गाली देना इनके लिए आम बात हो गई है| दबंग दरोगा की करतूतें सोशल मीडिया  पर वायरल होने के साथ-साथ मनकापुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय तक पहुंच गई है| जहां पीड़ित ने दबंग दरोगा के विरुद्ध शिकायत प्रति देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है| 

इसे भी पढ़े 

पेपर्स देखे बगैर ही वाहनों का ई-चाल काट देता है मनकापुर कोतवाली का दरोगा शिवलखन

मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोंडा अवध प्रांत उत्तर प्रदेश के जिला सहसंयोजक संजय यादव ने क्षेत्राधिकारी मनकापुर को दिए गए तहरीर में कहा है कि पीड़ित आयुष श्रीवास्तव निवासी दिनकरपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनकापुर का सक्रिय सदस्य है, दिनांक 10/ 8 /2020 को अपनी बहन का इलाज करवा कर अपने बड़े भाई मधुकर श्रीवास्तव के साथ वापस आ रहे थे कि मनकापुर स्थित पीलखाना चौराहे पर कागज चेकिंग के दौरान चलती गाड़ी पर पीछे से डंडे से दरोगा शिव लखन सिंह यादव द्वारा बिना किसी सवाल जवाब के मारा गया|

जिससे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और प्रार्थी की बहन जो मानसिक रूप से बीमार है वो  बेहोश हो गई| और अभी तक अत्याधिक भरी हुई है|  तहरीर में यह भी कहा गया है कि सड़क सुरक्षा के सभी नियमों व  सरकार द्वारा सुझाए गए कोविड-19 के सभी नियमों   एहतियातो  के साथ बाइक से जा रहा था|

वही थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने दूरभाष पर बताया कि मामला संज्ञान में है , क्षेत्राधिकारी मनकापुर द्वारा मामले की जाँच की जा रही है |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे