Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA- गोरखपुर रेल खंड पर पटरी से उतरी ट्रेन



दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा:गोरखपुर गोंडा रेलखंड पर स्थित परसा तिवारी व बभनजोतियां हाल्ट स्टेशन के बीचअप बीसीएन मालगाड़ी जो गोरखपुर से गोंडा की तरफ जा रही थी तभी किलोमीटर संख्या 606/ 26 पर इंजन से तेरहवा डिब्बा का पहिया एक्सेल सहित घूम गया
ड्राइवर की सूझबूझ से गाड़ी को नियंत्रित करते रोका गया। इसी दौरान डाउन ट्रैक पर आ रही बीसीएन मालगाड़ी जो गोरखपुर की
तरफ जा रही थी उस पर भी ट्रैक की गिट्टी उडकर इंजन व सीसे पर पड़ी और ड्राइवर ने गाड़ी को परसा तिवारी रेलवे स्टेशन के निकट गेट संख्या 228सी के पास रोक दिया।
मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारियों ने पहुँचकर निरीक्षण किया है तुरंत ही तकनीकी टीम को मौके पर बुलाया है साथ ही डिब्बे को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे