Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA:छपिया क्षेत्र में यूरिया खाद के लिए किसान है परेशान



रिपोर्ट:दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा(गोण्डा)। साधन सहकारी समितियों का सही ढंग से न संचालन होने व यूरिया खाद की कालाबाजारी के चलते क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को विकास खंड छपिया के नरायनपुर ईश्वरी में आयी 350 बोरी खाद पुलिस के मौजूदगी में बांटी गयी।खाद लेने के लिये कड़ी धूप में बुजुर्गों महिला व बच्चे भी लाइन में लगने को मजबूर हुये। 

विकास खण्ड छपिया में ग्यारह साधन सहकारी समितियों में साधन सहकारी समिति साबरपुर, तिरुखा बुजुर्ग,नारायनपुर ईसरी ही सक्रिय रूप से चल रही है।किसान सभा के जिला संयोजक राजीव कुमार खेत मजदूर यूनियन के जिला संयोजक खगेन्द्र जनवादी ने सभी सहकारी समितियों के गोदामों पर पर्याप्त खाद तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है। राजीव कुमार ने कहा की अगर जिले के सभी सहकारी समितियों, गोदामों पर यूरिया खाद उपलब्ध नही कराया गया तो जल्द ही संगठन आंदोलन के लिये मजबूर होगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे