Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

AYODHYA: कटरा चौकी प्रभारी के कार्यकाल को सभी ने सराहा



वासुदेव यादव
अयोध्या। राम जन्मभूमि थाना अंतर्गत पुलिस चौकी कटरा के युवा व लोकप्रिय चौकी प्रभारी राहुल पांडेय का अन्य चौकी पर तबादला होने पर सोमवार की सुबह उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। थाना प्रभारी राहुल कुमार ने श्री पांडेय का स्वागत सत्कार किया व उनके कार्य को काफी सराहा। वही दूसरी ओर अयोध्या के समाजसेवी नन्हे मियाँ के सुपुत्र सामाजिक कार्यकर्ता मो सुल्तान अंसारी के संयोजन में श्री पांडेय का स्वागत सम्मान फूल माला पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंटकर किया गया। इस दौरान सुल्तान अंसारी ने कहा कि चौकी प्रभारी राहुल पांडेय का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा। पुलिस विभाग में ट्रांसफर व पोस्टिंग आम बात है। लेकिन जो सराहनीय कार्यकाल श्री पांडेय का यहां रहा है। उसकी जितना भी प्रशंशा की जावे वह कम है। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना है करते है। आप जहां भी रहे जरूरत मन्दो को न्याय प्रदान करे व गरीबो को इंसाफ दिलवाये। ज्ञात हो कि श्री पांडेय का तबादला कुमारगंज चौकी इंचार्ज के पद पर हुई है। यहां कटरा चौकी पर राजेन्द्र यादव की पोस्टिंग हुई है। इस दौरान नवागत चौकी प्रभारी श्री यादव का भी स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर मो आजम कादरी, मुख्तार भाई, दरोगा अविनाश जी, चीता सिपाही अब्बास हुसैन,मन्टू वर्मा, सिपाही ज्ञानेंद्र यादव, युवा सपा नेता इमरान अंसारी आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे