Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

AYODHYA:राजेश हत्याकांड मे कार्यवाही की सुस्ती से पुलिस की सक्रियता कटघरे मे



वासुदेव यादव 
अयोध्या।पूर्व सभासद प्रतिनिधि राजेश निषाद हत्याकांड में सक्रियता को लेकर पुलिस की पोल खुलती नजर आ रही है। जिस तरह से सरेशाम मनबढ युवकों द्वारा पुलिस चौकी से कुछ ही दूर पर हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने के बाद भी अभी तक पुलिस न तो उन हत्यारों को गिरफ्तार कर पाई है और न ही आलाकत्ल की बरामदगी नहीं कर पाई है। उससे मामले में पुलिस पर बडा दबाव होने के संकेत मिल रहे है। सूबे के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में गिने जाने वाले कप्तान अयोध्या दीपक कुमार ने भी अभी तक इस दुस्साहसिक हत्याकांड पर कोई कड़ा एक्शन नही लिया है। हत्याकांड में अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई न किया जाना भी चर्चा का विषय बनी हुई है। बताते चले कि निसाद समाज का उभरता हुवा नेता राजेश निषाद को लोकल ब्राह्मण नेताओ की शह पर बदमाशो द्वारा गोली मरवा दिया गया। अब तक बड़ी कार्यवाही नही की गई है। वर्षो से जमे पुलिस अधिकारी अयोध्या में मलाई काट रहे है। ज्ञातव्य है कि बीती शाम करीब आधे दर्जन हत्यारों द्वारा सरेशाम कोतवाली अयोध्या के कनी गंज क्षेत्र में पूर्व सभासद प्रतिनिधि राजेश निषाद की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है लेकिन इस खूनी और पुरानी रंजिश को देखते हुए मुकामी पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की गई,घटना के इतने समय बाद भी अभी तक पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ आलाकत्ल की बरामदगी क्यों नहीं कर पाई और हत्यारों की कॉल डिटेल में शहर के किन किन लोगों का मोबाइल नंबर शामिल है यह निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का विषय है। गौरतलब है कि शनिवार की सुबह ही जिले की पुलिस ने कड़ी तत्परता दिखाते हुए सिकंदर नामक अपराधी किस्म के व्यक्ति को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के साथ जिले के कप्तान ने लंबे समय से मलाईदार थानो में जमे प्रभारी निरीक्षको को बड़े पैमाने पर स्थानांतरित कर कड़ा संदेश दिया था,लेकिन उसी दिन शाम को घटी इस घटना ने जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होने का संकेत दे दिया हैं।अब ऐसे अपराधियो पर पुलिस के कार्यवाही की रफ्तार ही जिले में कानून व्यवस्था की मजबूत पकड़ और अपराधियों पर शिकंजे के दावे को साफ कर सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे