Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR... कवि सम्मेलन आयोजित

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता



जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर की संस्था द्वारा एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में कई मशहूर कवियों ने आपने प्रस्तुति से लोगों को आकर्षित किया । सम्मेलन के दौरान सामाजिक एवं लेखन क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया।

जानकारी के अनुसार हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत अदबी संगम तुलसीपुर एवं स्टैंडर्ड एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । नगर के अखिलेश्वर तिवारी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्रा एवं संचालन हसन बलरामपुरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अखिलेश्वर तिवारी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्राचार्या मुन्नू तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विशुन देव गुप्ता उपस्थित रहे। आयोजक अशरफ उत्साही ने सभी कवियों एवं अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम में जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमें डॉक्टर अफ़रोज़ तालिब, डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्रा, डॉक्टर आफताब आलम, डॉ अशोक सिंह चौहान, अशरफ उत्साहित, हसन बलरामपूरी, अकमल बलरामपुरी, डॉक्टर कमरयाब आलम, शाहरुख साहिल तुलसीपुरी, कन्हैया लाल वर्मा मधुर, अंकिता उपाध्याय प्रमुख रूप से शामिल हैं । कार्यक्रम में शानू वारसी, तौसीफ बलरामपुरी एंव साहिबे आलम धानेपुरी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर रेहान आलम, छोटे भाई, मोहम्मद जीशान, मोहन पाण्डेय, व राजा गुप्ता सहित अन्य कई प्रबुद्ध वर्ग के नागरिक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे