Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA:जमीनी विवाद को लेकर चले फावड़े-कुदाल, एक महिला सहित 4 घायल



रिर्पोट.रमेश कुमार मिश्र..

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र में दबंगो की खुलेआम गुन्डागर्दी का मामला सामने आया है जहाँ एक गरीब परिवार को दबंगो ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा और घर में घुसकर कुदाल व फावड़े से जानलेवा हमला किया है
जिससे एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये है जिसमे एक की हालात गम्भीर बनी हुई है।जो एक निजी अस्पताल में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा है।फिर भी थाने पर केवल एनसीआर दर्जकर पुलिस ने इति श्री करदी और तो और मौके पर जाना भी मुनासिब नही समझा।
बताते चले की मामला तरबगंज थानाक्षेत्र के धनौली गाँव निवासी पीड़ित सुखनन्दन का है जिसने एसपी गोण्डा दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया की साहब गाँव के दबंग रामसुख,बदल पुत्र राम अचल,व विजय,तेजबहादुर,मोनू पुत्र रामसुख आदि लोगो ने 31/08/2020को शाम 4.30बजे घर पर चढकर पूरे परिवार को कुदाव व फावड़े से मारने लगे जिससे चार लोग घायल हो गये घायलो में हनुमान की हालात बहुत नाजुक बनी हुई है जिनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है और चार दिन हो गये होस नही आया है वैसे बेहोस पड़े हुए है।जबकि दबंग बराबर धमकी देरहे है और तरबगंज पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है कोई कार्यवाही नही कर रही है।और तो और तहरीर देने के बाद भी मौके पर जाना मुनासिब नही समझी पुलिस।
पूछने पर पीड़ित सुखनन्दन ने बताया की साहब हमारे पास पुलिस को देने के लिए पैसे नही है इसलिए कार्यवाही नही हो रही है मुकदमे के नाम पर केवल एनसीआर दर्ज की गयी है वो भी सामान्य धाराओ में चार दिन हो गये साहब पुलिस मौका देखने भी नही गयी है अब एसपी व डीआईजी से न्याय की गोहार की है अगर न्याय ना मिला तो पूरा परिवार गाँव छोड़ देगे।ये है यूपी की तेजतर्रार पुलिस जो संगीन अपराधो में भी एनसी आर दर्ज कर रही है।जिसका फायदा उठाकर दबंग हाबी हो रहे है और अपराध का ग्राफ दिनो दिन बढ़ता जारहा है।
*क्या कहते है जिम्मेदार*
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे