Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

GONDA:खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्र छात्राओं को बांटा निशुल्क यूनिफॉर्म



दुर्गा सिंह पटेल
बभनजोत गोंडा। शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मधई रेहार व प्रथमिक विद्यालय फरेंदा में खंडशिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा के द्वारा छात्र छात्राओं को निःशुल्क यूनीफार्म वितरण किया गया। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन बखूबी किया गया।यूनीफार्म पाकर छात्र छात्राओं में खुशी से चेहरे खिलखिला उठे। खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।एआरपी रामविलास वर्मा ने कहा कि पूरे विकास खंड में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण लगातार चल रहा है।और बच्चों को आनलाइन शिक्षण हेतु सभी अध्यापकों को प्रेरित किया जा रहा है।श्री वर्मा ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए कोविड नियमों के अन्तर्गत बच्चों को पढ़ाई पर भी ध्यान दें।इस मौके पर एआरपी जावेद कमर,ने कहा विद्यालय के जो व्हॉट्स एप ग्रुप बना है उसमें बच्चों को आप लोग ऑनलाइन पढ़ाई कराते हुए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़े इस मौके पर ग्राम प्रधान रईस अहमद,चन्दन कुमार प्रधान्ध्यपक,रामहित,आज्ञा राम तिरपाठी, सतीश चन्द्र, ए आर पी सनवन्त कुमार,सहित अनेकों अनेकों अभिभावक मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे