Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Gonda:बभनजोत में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन



इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा:विकास खंड बभनजोत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत केशवनगर ग्रान्ट के पश्चिमी पर एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में सैकड़ों लोगों का जांच कर उपचार किया गया।और सर्व यूं पी ग्रामीण बैंक केशवनगर के द्वारा कैम्प लगाकर ग्रामीणों का खाता खोला गया।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सामान्य जांच,रक्त चाप,बीपी,शुगर, मधुमेह, नेत्र,दन्त सहित अनेकों प्रकार की जांच कर दवा दिया गया। सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरी तरह से पालन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत के चिकित्सकों द्वारा जांच कर दवा दिया गया। डाक्टर अजय, डाक्टर सलमान, फार्मासिस्ट अनिल कुमार मौर्या,आफ्टोमेटिक असलम,एल टी बब्लू मौर्या द्वारा क्षेत्र वासियों का उपचार किया गया।इस शिविर से क्षेत्रवासियों में खुशी देखी गई। जांच करवाने वालो की लम्बी कतार लगी रही।लोग माक्स लगाकर सैनीटाइजर का प्रयोग करते रहे।और दूरी बनाए रखें। निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजक एसपी सिंह विशेन की क्षेत्र वासियों ने जमकर तारीफ की।ऐसे कार्य से गरीबों को काफी मदद मिलती है।इस मौके पर आयोजक एसपी सिंह विशेन,गयादत्त सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक,सत्यदेव सिंह पूर्व प्रधान,अशोक कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह,छेदी,रामसुरेश,विजय चौहान,अजय सिंह,विक्रम सिंह,करूणाशंकर गोसाईं, देवराज सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे