Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA:कोरोना योद्धा बन जिले का नाम रोशन कर रहा गोण्डा का लाल।



कोरोना वायरस से निरंतर लड़ते हैं डॉ ऋषि सिंह व डॉ अनित्या।
कृष्ण मोहन 
जनपद गोंडा के वजीरगंज के कोठा गाँव निवासी 25 वर्षीय डॉ ऋषि सिंह व लखनऊ की 46 वर्षीय डॉ अनित्या जो कि लखनऊ के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज डॉ राम मनोहर लोहिया रिसर्च इंस्टीट्यूट में बतौर चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं।डॉ ऋषि व डॉ अनित्या के शालीन व्यवहार व उपचार से कोरोना पेशेंट निरन्तर ठीक हो रहे हैं।
लोग इनकी निरंतर सेवा शालीनता की चर्चा व तारीफ कर रहे हैं।
डॉक्टर ऋषि के पिता क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति हैं।उनका सपना था कि उनका बेटा डॉ बनकर समाज सेवा करे व देश का नाम रोशन करे जो आज पूरा हो रहा है।
जब देश कोविड-19 जैसी भयानक महामारी से लड़ रहा है तो उनका बेटा एक योद्धा के रूप में देश सेवा कर रहा है। इस बारे में जब पिता विनोद सिंह से बात की गई तो वे भावुक होकर कहने लगे कि मेरे बेटे ने आज मेरे हृदय को शीतल कर मेरा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
आज वास्तव में मेरा सपना पूरा हुआ।
डॉ ऋषि सभी मरीजों व ऐसे मरीज जो कि बेसहारा होते हैं उन्हें हाथों-हाथ लेकर उसका उपचार कर निरन्तर उसकी देखभाल करते रहते हैं।
आजकल शहीद पथ पर स्थित मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल जोकि कोविड-19 अस्पताल बना हुआ है में अपनी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते हुए देश सेवा कर रहे हैं। ये लगातार कोरोना मरीजो को भरोसा दिलाते रहते हैं कि आप जल्द स्वस्थ होंगे ।
इनके मेहनत व व्यवहार से इनकी अलग पहचान बन गयी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे