Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar पीड़ित को न्याय दिलाना ही सर्वोच्च प्राथमिकता- पुलिस उपाधीक्षक




आलोक बर्नवाल

संतकबीरनगर। मेंहदावल के नवागत पुलिस उपाधीक्षक रामप्रकाश ने गुरुवार को कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। यहां रहे सीओ गयादत्त मिश्र का स्थानांतरण सदर तहसील के लिए कर दिया गया। मेंहदावल तहसील कार्यालय में संक्षिप्त बात चीत में उनके द्वारा बताया गया कि पीड़ित को न्याय दिलवाना ही सर्वोच्च प्राथमिकता में है। पुलिस की कार्यप्रणाली में कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने को प्राथमिकता देना भी हमारा दायित्व है। अपराध पर अंकुश लगाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। शासन व विधि की मंशा के अनुरूप ही पुलिस प्रशासन कार्य करता रहा है। शासन की मंशा है कि अपराधी क्षेत्र छोड़ दें या फिर उनकी जगह जेल है। यदि क्षेत्र में घूमते टहलते या अपराध में लिप्त पाए जाते हैं तो उन सभी पर कार्यवाही किया जाएगा। कोविड- 19 के नियमो का पालन करना सभी का दायित्व है। चाहे वह आम जनता हो या पुलिस प्रशासन के अधिकारी सभी को नियमो के अनुरूप ही चलना होगा। कोरोना संक्रमण के वर्तमान स्थिति पर सभी को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन अनिवार्य है। सड़क, बाजार आदि पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। सभी थाना क्षेत्र के जिम्मेदार फरियादियों की समस्या सुनने के साथ ही उनका समाधान करें। जिससे लोगो को न्याय मिल सके। इस तरह से पुलिस उपाधीक्षक ने अनेको बातों को बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे