Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar बीडीओ रेनू चौधरी के सराहनीय कार्य की चर्चा जोरों पर




बनारसी चौधरी

बेलहर, संतकबीरनगर। खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी दो ब्लॉक की कमान इनके हाथों में फिर भी समय से उपस्थित रहतीं हैं। विकास खण्ड बेलहर कला में कार्यरत महिला विकास खण्ड अधिकारी रेनू चौधरी को जिले के उच्च अधिकारियों ने दो ब्लॉक की कमान बेलहर कला में स्थाई व सॉथा विकास खण्ड का प्रभार जिलाधिकारी द्वारा सौंपा गया है जिसे खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी अपने कर्तव्यो का पूर्ण रूप से निर्वाहन कर रही है। वही जिम्मेदार खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी ने कहा कि शासन की हर योजनाओं का लाभ जैसे पीएम आवास अस्थाई व आस्थाई गांव आश्रय केंद्र, योजना, सार्वजनिक शौचालय, पशु सेड, शौचालय आदि योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तयो तक पहुँचान मेरा प्रथम कर्तब्य है। जॉच कर आपात्र व्यकति को योजना का लाभ किसी भी हाल में नहीं दिया जायेगा अपनी कार्य क्षमता के दम पर लगातार पूरे जनपद में चर्चा की अलग मिसाल बनायी है कोई भी व्यक्ति अपने कार्यो को लेकर बीडीओ तक पहुँचता है तो तत्काल उस सम्बन्ध में सम्बंधित को बुला कर निवारण करने मे मदद देती है। वही ग्राम पंचायतों में भी इनकी चर्चा बनी हुई है इनके कार्यो की हर तरफ इनके कार्यो की सराहना हो रही है क्षेत्र की जनता का कहना है कि ऐसे ही अधिकारीयो की हमारे ब्लॉक में जरूरत है। जहाँ पर हर गरीब व्यक्ति की सुनवाई हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे