Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

AMETHI:जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।



अलीम खान 
अमेठी:  किडनी की समस्या से परेशान रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। जिला अस्पताल के ओपीडी विंग के ऊपर डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने किया। अस्पताल में किडनी से संबंधित रोगियों को डायलिसिस की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी।
बीते सोमवार से शुरू हुए जिला अस्पताल में एक हफ्ते के अंदर ही डायलिसिस यूनिट का भी शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की नियमावली के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप योजना के अंतर्गत डायलिसिस यूनिट  तैयार की गई है। जिला अस्पताल में बनी ओपीडी विंग के ऊपर डायलिसिस की दो मशीनें लगाई गई हैं। कंपनी द्वारा इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है। जिले के किडनी संबंधित रोगियों को डायलिसिस के लिए लखनऊ  व अन्य जनपदों में जाना पड़ता था। स्वास्थ विभाग द्वारा जिला अस्पताल में सुविधा उपलब्ध कराए जाने से रोगियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी। हजारों रुपये के इलाज की सुविधा एक रुपए के पर्चे पर किडनी रोगियों को मिल सकेगी। सीएमओ आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि यूनिट लगाने वाली कंपनी द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों की निगरानी में सामान्य एवं विशेष रूप से  किडनी रोग से पीड़ित रोगियों का उपचार शुरू कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे