Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...वूमेन लीडरशिप एवार्ड

अखिलेश्वर तिवारी


जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित औद्योगिक घराना बलरामपुर चीनी मिल्स लि. ग्रुप की पूर्व एम डी व मुख्य सलाहकार मीनाक्षी सरावगी को ईटीप्राइम वुमन लीडरशिप अवार्ड 2020 के अन्तर्गत लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया किया गया है ।


जानकारी के अनुसार बीसीएम ग्रुप की पूर्व एमडी श्रीमती सरावगी को ई टी प्राइम अवार्ड 20 समिति ने प्रेरक महिला नेतृत्व के लिए नामित किया है । बीसीएम ग्रुप देश की अग्रणी चीनी उत्पादक मिलों मे गिनी जाती है। शेर बाजार मे जिसके शेर काफी मंहगे बिकते हैं । यही नही इस ग्रुप की कई अन्य चीनी मिलें वर्षों से उद्योग जगत मे अपना नाम स्थापित किए हुये हैं । बीसीएम समूह अब केमिकल उत्पादन के क्षेत्र में तथा विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। बीसीएम ग्रुप के प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी के नेतृत्व तथा उनकी मां मीनाक्षी सरावगी के संरक्षण में समूह लगातार उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है । बीसीएम ग्रुप को मीनाक्षी सरावगी तथा उनके प्रति कमलनयन सरावगी ने अपने कड़ी मेहनत तथा कुशल निर्देशन के बदौलत मिलों की संख्या में एक के बाद एक उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए एक मिल से आज एक दर्जन से अधिक मिल समूह में सम्मिलित हो चुकी हैं । ग्रुप को दशकों तक मीनाक्षी शरावगी का ही नेतृत्व प्राप्त रहा । यही कारण है कि इससे पूर्व उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है । ईटी प्राइम वूमेन लीडरशिप एवार्ड 2020 के लिए चुने जाने पर पूरे ग्रुप में हर्ष का माहौल है । बलरामपुर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि यह बीसीएम ग्रुप के लिए बेहद गौरवपूर्ण क्षण है । हमारे ग्रुप के लिए अत्यंत सुखद क्षण है । उन्होने इसके लिए ईटी प्राइम ग्रुप और चयनकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि यह उपलब्धि शानदार है और भविष्य मे सबके सहयोग से ऐसा संभव होगा । वहीं चीनी मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इसे स्वागतयोग्य बताते हुये हर्ष ब्यक्त किया है, तथा बधाई देते सरावगी परिवार के लिए मंंगल कामना की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे