Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सावधान ! बाजारों में बिक रही प्लास्टिक की लैय्या

अखिलेश्वर तिवारी


जनपद बलरामपुर सहित आसपास के बाजारों में नकली लैय्या का भरमार हो चुका है। त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, जिसमें करवा चौथ, भैया दूजदूज व दीपावली सहित कई अन्य ऐसे त्यौहार है जिसमें लैय्या का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाता है । व्यापारी भी कम दामों पर तैयार की गई प्लास्टिक की लैय्या को बाजार में खुलेआम बेच रहे हैं। यह लैय्या देखने में हुबहू धान की लैय्या जैसा ही है, परंतु स्वादिष्ट नहीं है । धान की लैय्या खाने में मिठास देती है, वही नकली लैय्या खाने में स्वादहीन तथा दांतों में चिपकती हैै । प्लास्टिक की बनी हुई लैय्या कितना नुकसान देह हो सकती है इसका अंदाजा कोई भी लगा सकता है। एक ओर जहां प्लास्टिक के प्रयोग पर बैन लग रहा है, वहीं दूसरी ओर स्वार्थी बिजनेसमैन प्लास्टिक से निर्मित खाने-पीने की वस्तुओं को बाजारों में लाकर भोली-भाली जनता केे जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। धार्मिक स्थलों तथा बाजारों व कस्बों में धड़ल्ले से बिक रही प्लास्टिक निर्मित लैय्या लोगों के जिंदगी के साथ घातक सिद्ध हो सकती है । जिम्मेदार खाद्य विभाग आंख मूंद कर बैठा हुआ है । यह लैय्या केवल बलरामपुर में ही नहीं आसपास के जनपदों विशेषकर धार्मिक स्थलों पर बड़े पैमाने पर बेची जा रही है। धार्मिक स्थानों में अयोध्या प्रमुख है, जहां पर फैजाबाद में निर्मित लक्ष्मी ब्रांड की लैय्या पूरी तरह से नकली है। इस बात की शिकायत अयोध्या जी यात्रा से लौटकर आए एक दैनिक अखबार के संपादक कमलेश कुमार त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों से की है । उन्होंने अपने बात को मीडिया से भी साझा किया है और नकली लैया बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।


कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि यह लैय्या प्रसाद , राजाराम प्रोडेक्ट फैजाबाद का बना है । आधा किलो का पैकेट 30 रुपये में खुलेआम श्रीअयोध्याधाम में बिक रहा है। यह लैय्या प्लास्टिक पाईप से केमिकल डालकर बनाया जाता है। इसे जलाने पर अपने आकार से बहुत बड़ा हो जाता है। जबकि खाने पर दांत में चिपकने के बाद भी बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। उन्होंने बताया कि हमारे परिवार के लोग श्रीअयोध्याधाम दर्शन के लिए गये थे, वहां से इस लैय्या का पैकेट प्रसाद के रूप में आया है। आज सुबह जब खोला गया तो उस में एक प्लास्टिक पाइप का टुकड़ा व कई अनिर्मित लैय्या मिला । शोध करने पर पूरा पैकेट ही प्लास्टिक व केमिकल से बना हुआ है। यह देखने में बहुत चमकदार और आकार में धान की लैय्या से बहुत बड़ा और मोटा है। उन्होंने इस बिषय पर शासन और प्रशासन से जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है । साथ ही उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि आवश्यकता पड़ी तो साक्ष्य के साथ जांच व कार्यवाही सहयोग करेंगे। नकली लैया अयोध्या सहित आसपास के जनपदों  के बाजारों में बिकता हुआ दिखाई दे जाएगा । खाद्य विभाग को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए । 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे