Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BIHAR:मधेपुरा मे जदयू का संयुक्त बैठक सम्पन



मधेपरा: (मो० मोनाजीर )मधेपुरा जिला मुख्यालय के बीपी मंडल आवास पर दीप प्रज्वलन कर संयुक्त बैठक का शुभारंभ किया गया। बताते चलें कि 73 विधानसभा के मधेपुरा में (जदयू) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबन्धन का संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में विधायक प्रत्याशी निखिल मंडल समेत व नरेन्द नरायन यादव समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मंचासीन थे वहीं जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव के द्वारा कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2020 फिर से नितीश कुमार का ही सरकार रहेगा। उन्होंने यह नारा देते हुए कहा बूथ जीतो चुनाव जीतो और कहा कि हम सभी कार्यकर्ता को यह समझ कर अपने क्षेत्र में काम करना चाहिए कि मैं कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक प्रत्याशी हुं। भजपा जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृव में कोविड-19 जैसे महामरी में सरकार ने हर गरीब मजदूर के जनधन खता में 1000-1000 रूपया भी दिया गया और ढाई लाख प्रवासी मजदूर के लिए हर क्षेत्र में क्रोटाईंन सेन्टर भी बनाया गया और प्रधानमंत्री आवास योजना गुलाब दिया गया और सात निश्चय योजना से गली-नली, हर घर बिजली से लेकर रसोई सिलेंडर का भी लाभ दिया गया। वहीं बैठक में मो० शमशेर चुनाव प्रभारी मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रकोष्ठ, हाजी अशफाक चुनाव प्रभारी मधेपुरा जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, शाहवाज नैयर मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, शादाब रजी चुनाव प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आलम नगर विधानसभा, मो० इमरान व मो० फकरे आलम चुनाव प्रभारी बिहारीगंज विधानसभा, नरेश पासवान जिला अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ, अशोक चौधरी जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ, ओम बाबू पिता निखिल मंडल, आबास झा विजेपी मधेपुरा, सुजीत मेहता, प्रोफ़ेसर गुलशन चुनाव प्रभारी सिंघेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे