Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

किसानों की जमीन का उचित मुआबजा मिले नही तो सड़क से संसद तक होगा संघर्ष: पवन पांडेय



 वासुदेव यादव
अयोध्या। एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में आज प्रभावित गांवों की महिलाओं ने सड़क पर उतरकर सरकार विरोधी नारे लगाए और न्याय दिलवाने की मांग उठाई। आज धर्मपुर, गंजा कुटिया व कुशवाहा  की तमाम महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए और कहा कि अगर उनकी जमीनों पर जबरन कब्जा किया गया तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
 इस मौके पर महिलाओं ने जमीन का उचित मुआवजा देने की बात भी कही। समाजवादी पार्टी ने पहले ही इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए यह कहा है कि किसानों की जमीन का अगर उचित मुआवजा नहीं मिला तो पार्टी सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी।आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने आंदोलित महिलाओं का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी सभी मांगें जायज हैं, किसानों की जमीनों पर सरकार जबरन कब्जा करके उनकी जमीनों का मनमाना मुआवजा नहीं दे सकती। श्री पांडे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में तमाम किसानों की जमीनों को लेकर विकास कार्य कराए गए थे लेकिन लेकिन सारी जमीनें किसानों को उचित मुआवजा देने के बाद ही सरकार ने लेकर विकास कार्य कराए। उन्होंने कहा कि वे विकास के पक्षधर हैं लेकिन किसानों की जमीनों के मुआवजे में जिस तरह से मनमानी की जा रही है यह उचित नहीं है ।श्री पांडे ने कहा कि एयरपोर्ट को शहर से बाहर कहीं भी ले जाकर बनाया जा सकता है ऐसे में किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा करने की सरकार की नियत को समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे