Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बलिदान पार्क


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के मोहल्ला खलवा में ओम भवन के पास शहीदों को समर्पित बलिदान पार्क की स्थापना की जा रही है । बलिदान पार्क में चार बलिदानी शहीदों के साथ एक हिंदू संस्कृति के महान योगी व आर्य समाज के संस्थापक स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित की जाएगी ।


आर्यवीर दल परिमंडल कार्यालय ओमभवन खलवा बलरामपुर के निकट स्थित आदर्श शिव मंदिर प्रांगण में बन रहे बलिदान पार्क के शिलान्यास के अवसर पर गार्गी कन्या गुरुकुल अलीगढ़ के संचालक स्वामी केवलानंद सरस्वती ने कहा कि स्वतंत्रता दिलाने में 85% सत्यार्थ प्रकाश से प्रेरणा लेने वाले व महर्षि दयानंद के अनुयायियों का योगदान है, जिनमें से 5 देशभक्तों की प्रतिमा लगाने हेतु बलिदान पार्क का निर्माण कार्य आरंभ करके आर्य वीर दल ऐतिहासिक कार्य किया है। हरदोई से आए हुए भजन उपदेशक पं. युगल किशोर ने " मर मिटे जो देश पर तुम उन नरों को याद कर लो" तथा छीन सकती नहीं सरकार भजन सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया। लखनऊ से आए हुए वैदिक विद्वान पं. दीनानाथ शास्त्री ने बताया कि यह अद्भुत संयोग है कि इधर बलरामपुर में सत्यार्थ प्रकाश के दीवाने जिन महापुरुषों की मूर्तियां लगने जा रही है तो उधर बॉलीवुड उन्हीं महापुरुषों पर ऐतिहासिक फिल्म भी बनाने जा रहा है । हरदोई से आए हुए पं. विमल कुमार द्विवेदी ने "देश की आजादी में आर्य समाज का योगदान" विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। पार्क के मुख्य द्वार पर स्वागत द्वार स्थापित करके नव कुंडीय हवन करके निर्माण कार्य आरंभ किया गया। पार्क में पांच बलिदानियों ( महर्षि दयानंद, चंद्रशेखर आजाद, पं. राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह व राजेंद्र नाथ लहड़ी) की मूर्तियां स्थापित होंगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने राजेंद्र नाथ लहड़ी की मूर्ति तथा विशिष्ट अतिथि बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम ने पं. राम प्रसाद बिस्मिल की मूर्ति अपने सौजन्य से देने की घोषणा किया। ओम प्रकाश मिश्र, आद्या सिंह, झूमा सिंह, रेशम सिंह, बिंदु विश्वकर्मा, रूप रानी, सुनीता, रिद्धि सहित कई समाजसेवियों ने वेद मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां डाला। दोनों विधायक गण के अतिरिक्त पार्क हेतु अब तक विजय प्रताप मिश्र ने भूमि, डॉ. दिनेश मिश्रा एवं डॉ.सविता मिश्रा ने महर्षि दयानंद की मूर्ति, जन्मेजय सिंह ने एक ट्राली ईटा, सेतु बंधु त्रिपाठी तथा उत्सव आनंद मिश्रा ने स्वागत द्वार, मूलचंद अवस्थी ने छत तथा बालू, प्रवेश दुबे "मोनू" ने सीमेंट, मोहनलाल आर्य , चंद्र केतु आर्य , विनोद आर्य तथा सुखदेव आर्य ने स्टील बाउंड्री हेतु इक्यावन सौ- इक्यावन सौ रुपए , ओम भवन परिवार ने प्रचार सामग्री तथा प्रशस्ति पत्र हेतु अपना सहयोग दिया है। कार्यक्रम संयोजक अशोक आर्य ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि भारतीय नव वर्ष (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के स्वागत में आयोजित नव वर्ष उत्सव कार्यक्रम में 11 अप्रैल 2021 (रविवार )को पार्क में स्थापित मूर्तियों का अनावरण होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय भजन उपदेशक पं. दिनेश आर्य "पथिक" तथा आर्य वीरांगना दल की सार्व. संचालिका साध्वी उत्तमा यति जी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के अंत में ओम भवन परिवार के मुखिया स्व. श्री आदित्य प्रसाद तिवारी को श्रद्धांजलि देकर शांत पाठ किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे