BALRAMPUR...मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरा संपन्न | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरा संपन्न
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरा संपन्न


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता

 बलरामपुर के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शक्तिपीठ देवीपाटन में अनुष्ठान के समापन दिवस पर पूजन में सम्मिलित हुए। जनप्रतिनिधियों से विकास के मुद्दे पर बात की प्रातः माता पाटेश्वरी का पूजन विधि विधान से किया। गौसेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


जानकारी के अनुसार बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार के प्रातः काल मां पाटेश्वरी का विधि विधान से पूजन अर्चन किया । विश्व कल्याण की प्रार्थना की तथा मंदिर में स्तिथी नवो देवियों के आगे बारी-बारी से शीश नवाया। मां काली की आराधना करने के बाद मंदिर परिसर में स्तिथी गुरु गोरक्षनाथ एवं महेन्द्र नाथ की मूर्तियों पर माला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में स्तिथ सूर्य कुंड की परिक्रमा करने के बाद मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी के साथ गौशाला की ओर रुख किया। सीएम योगी ने गौशाला में गौ सेवा के रूप में गायों के बच्चों के ऊपर हाथ फेरा एवं गुण के साथ हरा चारा खिलाया। गायों को भी हरा चारा खिलाया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गौ सेवा के बाद सीधे अपने विश्रामलय में पहुंचे जलपान करने के बाद 8:30बजे हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

इससे पहले प्रदेश के मुखिया दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अपने निर्धारित समय 3:55 पर शक्तिपीठ देवीपाटन पर पहुंचे। देवीपाटन मन्दिर परिसर में चल रहे अनुष्ठान के समापन दिवस पर पूजन में सम्मिलित हुए। पूजन समापन पश्चात यज्ञ में आहुति दिया। देर शाम जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले का हाल चाल जाना। विकास संबन्धित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, बलरामपुर से सदर विधायक पलटू राम, गैसड़ी से विधायक शैलेश कुमार सिंह "शैलू", पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, मंदिर महन्त मिथलेश नाथ योगी, एडीजी देवा शेरपा, मंडल आयोग एसवीएस रंगाराव, डीआईजी डॉ राकेश कुमार, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसपी देव रंजन वर्मा, सीडीओ अमनदीप ढुली, एडीएम अरुण कुमार शुक्ला, एसएसपी अरविंद कुमार मिश्रा उपजिलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर उदयराज सिंह तथा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल विजय सिंह, अरुण देव आर्य, राजू कश्यप मंदिर सेवादार डॉ. एस एन तिवारी, अरुण कुमार गुप्ता, आलोक गुप्ता, गोल्डी पाल, हिमांशु श्रीवास्तव तथा भाजपा एवं हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे