अज्ञात ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, मौके पर मौत | CRIME JUNCTION अज्ञात ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, मौके पर मौत
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अज्ञात ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, मौके पर मौत

 


वासुदेव यादव 

अयोध्या। मंगलवार को अपराह्न अज्ञात एक ट्रक चालक ने रानोपाली उदासीन आश्रम के सामने सड़क के बगल खड़े वृद्ध को रौंद दिया। जिससे  वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना के उपरांत ट्रक चालक वाहन सहित कुछ स्थानीय लोगो के सहयोग के चलते फरार हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार राम बहोर 78 वर्ष निवासी शिवराज का पुरवा सरेठी पोस्ट दर्शन नगर कोतवाली अयोध्या का निवासी था। वह अपने पुत्र वीरेंद्र कुमार कोरी के साथ सुबह रानोपाली किसी से मिलने आया था। वह यहां साईकल से घर वापस लौट रहा था कि उसका पुत्र रानोपाली आश्रम निकट साईकल रोक कर नृत्य क्रिया करने लगा। इसी बीच एक कोयला लदा ट्रक वाहन चालक पीछे से आया व लापरवाही वश उसके ऊपर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका बॉडी लुगदी बन गया। उसका पुत्र ट्रक चालक व वाहन को रोकवाने का प्रयास किया तो वहां के एस. चौके व उनके मित्रो ने उसको पकड़ लिया व ट्रक चालक को वाहन सहित भगा दिया। 

 इसकी सूचना पाकर मौके पर क्षेत्र के रानोपाली चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर पहुंचे घटना की जांच पड़ताल किया। वाहन को तलाश किया पर पकड़ नही सके। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम करवाया गया। वादी वीरेंद्र कोरी की तहरीर पर अभियुक्तो के ख़िलाफ़ मुकदमा अपराध संख्या 794/ 20 धारा 279 व 304 आ के तहत एस. चौबे व उनके 4 से 5  अन्य सहयोगी के विरुद्ध मुकदमा कायम करवाया गया है। 

 इस सम्बंध में अयोध्या कोतवाल आशुतोष मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है। अभियुक्तो व ट्रक वाहन चालक की गहन तलाश की जा रही है। इसकी विवेचना धर्मेंद्र राठौर कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे