Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:एलायंस क्लब महिला इकाई का हुआ गठन

 


अर्चना खंडेलवाल अध्यक्ष,ज्योति सचिव व सुधा अग्रवाल बनी कोषाध्यक्ष

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। एलायंस क्लब इंटरनेशनल महिला क्लब (सेवा) का रविवार को  गठन किया गया। इस दौरान  साल भर से जो क्लब के पदाधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया था उन सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंटरनेशनल एडवाइजर रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी महिला क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित किया तथा नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सब क्लब के उद्देश्य को सार्थक करें। क्लब की महिला टीम की अध्यक्षा अर्चना खंडेलवाल ने कहा कि हम सब को पूर्व की भांति समाज सेवा का संकल्प लेना है और क्लब के इंटरनेशनल एडवाइजर रोशनलाल की अगुवाई में कार्य करना है । इस समय कंबल वितरण का कार्य चल रहा है उसमें हम सभी को सहयोग करना है । क्लब की घोषित हुई महिला टीम में अध्यक्षा अर्चना खंडेलवाल,उपाध्यक्ष मोना खंडेलवाल, सचिव ज्योति, कोषाध्यक्ष सुधा अग्रवाल, पीआरओ अर्चना द्विवेदी, सदस्य रश्मि, नीतू, मीना, मीनू, माधुरी, जया, शिखा, रचना, स्मृति, अल्का, रुचि, शकुंतला, ममता, प्रेरणा रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे