Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:बेसहूपुर के प्रधान ने सताया, सलाह देकर थानेदार ने भी लौटाया

 


पीड़ित दलित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

मोतीगंज थाना क्षेत्र के बेसहूपुर का मामला

मुज़ेहना, गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बेसहूपुर के मजरा पंडित पुरवा के रहने वाले एक दलित परिवार के मुखिया ने ग्राम प्रधान पर आवास के बदलने रूपये लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। वहीं, दिए गए दस हजार रुपए वापस मांंगने पर प्रधान के परिजनों द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गांव से उजाड़ देने के धमकी देकर भगा देने का आरोप लगाया है।


   शिकायती पत्र में कहा है कि गाँव के पूर्व प्रधान ने कालोनी दिलाने के लिए पांच हजार रूपये लिए थे, जिसके बदले अर्ध कालोनी ही मिली थी। इस बार उन्हीं के बेटे को प्रधानी मिली, तो उसने भी वही किया। आवास दिलाने के लिए बीस हजार रूपये पहले देने की बात तय की गयी थी। शिकायतकर्ता राम देव पुत्र नेपाल ने मिट्टी के घर से पक्के मकान में रहने का सपना संजोये किसी तरह दूसरों से कर्ज लेकर दस हजार रूपये दिए, तो बहू सुनीता का नाम आवास की सूची में शामिल कर दिया गया, मगर आरोप है कि शेष दस हजार रूपये की व्यवस्था न होने की वजह से सूची से सुनीता का नाम कटवा दिया गया। गाँव के अन्य लोगों को आवास योजना की पहली क़िस्त मिली तो रामदेव प्रधान से आवास के बदले लिए गये दस हजार रूपये की मांग करने उसके घर दिनांक 28.11.2020 को पहुंचा। इस पर प्रधान व उसका भाई जो कोटेदार भी है, तथा अन्य परिवारी सदस्यों ने जाति सूचक गालियों के साथ ही गाँव से उजाड़ देने की धमकी देकर भगा दिया। गाँव के मुखिया द्वारा सताये गए पीड़ित ने न्याय के लिए मोतीगंज थाने पर शिकायती पत्र दिया, जिस पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने प्रधान और उसके पिता को थाने पर बुलाकर डांट फटकार तो लगाई लेकिन प्रधान के विरुद्ध कोई कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं कर सके। हालांकि थानाध्यक्ष ने पीड़ित रामदेव को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से मिलने की सलाह देकर थाने से निराश लौटा दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर प्रकरण से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे