Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर :बड़े पिता ने भतीजे की कर दी हत्या, छोटे भाई ने लगाया आरोप



गोंडा: बड़े पिता ने ही छोटे भाई के 3 माह के मासूम का गला काट कर हत्या कर दी| सूचना पर पहुंची मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया|

  

पीड़ित पिता ने लगाया आरोप 

मनकापुर थाना क्षेत्र के हरनाटायर गांव  के मजरे बटोहीपुरवा निवासी रामबाबू पुत्र श्री राम पूरन ने मनकापुर पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि वह मंगलवार को एक शादी समारोह में गया हुआ था घर पर उसकी पत्नी और बुजुर्ग पिता थे, शाम 6:30 बजे पत्नी उर्मिला मेरे बच्चे देवराज उम्र 3 महीना 3 दिन घर के बरामदे में चारपाई पर लेटा कर शाम में लगे नल पर बर्तन धोने गई थी| बच्चे के बगल दूसरी चारपाई पर बुजुर्ग पिता रामपुर भी मौजूद थे। पत्नी बर्तन धो कर वापस आई तो चारपाई पर बच्चा मौजूद नहीं मिला। उसी समय पत्नी चिल्लाने रोने लगी।  रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग भी कट्ठा हो कर बच्चे की तलाश करने लगे घर के पास ही एक पंपिंग सेट के बगल बच्चा मृत हालत में   पड़ा मिला | मृतक देवराज के गले का मांस गायब था | मृतक के पिता का यह भी आरोप है कि उसका सगा  बड़ा भाई विजय प्रताप जिनके दो लड़के अनिल 25 वर्ष अवधेश 23 वर्ष तथा एक लड़की लक्ष्मी जिसकी शादी रमवापुर कोतवाली देहात में की हुई है। इन तीनों बच्चों से तथा अपनी पत्नी श्रीमती रामावती से कोई परिवारिक विस्ताना रखकर इधर उधर बाहर घूमता फिरता रहता है। जिसका मोतीगंज थाना क्षेत्र के  भटनिया एक महिला से संबंध भी है वह अपनी जमीन उन्हीं को दे सकता है उसने अपने लड़के अवधेश और लड़की लक्ष्मी की शादी नहीं की जिनकी शादी मैंने की। वह कहता है कि शादी क्यों की? मृतक की माता उर्मिला का हवाला देते हुए पीड़ित पिता ने कहा है कि उनकी पत्नी ने बताया कि उनका बड़ा भाई शाम को गांव में घूमता हुआ यह पूछ रहा था कि राम बाबू कहां गए हैं लेकिन बच्चे को ले जाते हुए नहीं देखा शंका है कि बच्चे को मेरे बड़े भाई ने ही मारा है। 

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मैं फोर्स डायल 112 मौके पर पहुंच गई| स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया|

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रथम दृष्टया मृतक मासूम के गले में एनिमल बाइट्स के निशान मिले हैं लेकिन मृतक के पिता ने अपने  बड़े भाई   पर हत्या की आशंका जाहिर की है मामला पंजीकृत किया जा रहा है|  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा।  

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे