Sant kabir nagar किशोरवय में होने वाली सामाजिक व मानसिक बीमारियों के बारे में जागरुक हुए किशोर | CRIME JUNCTION Sant kabir nagar किशोरवय में होने वाली सामाजिक व मानसिक बीमारियों के बारे में जागरुक हुए किशोर
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar किशोरवय में होने वाली सामाजिक व मानसिक बीमारियों के बारे में जागरुक हुए किशोर




प्रजनन और यौन स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में भी दी गई जानकारी, विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन
खलीलाबाद ब्‍लॉक के 16 स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्रों पर किशोर दिवस का किया गया आयोजन

आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। खलीलाबाद ब्‍लॉक क्षेत्र के 16 स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्रों पर किशोर दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरवय में होने वाली सामाजिक व मानसिक बीमारियों के साथ ही यौन और प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी दी गई। स्‍वास्‍थ्‍य जांच के साथ ही उनको सैनेटरी नैपकिन तथा अन्‍य आवश्‍यक सामग्रियों का भी वितरण किया गया। यह कार्यक्रम सीएमओ डॉ. हरगोविन्‍द सिंह के निर्देशन तथा किशोर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के जिला समन्‍वयक दीनदयाल वर्मा के पर्यवेक्षण में गुरुवार को आयोजित किया गया।

किशोर स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर किशोरों व किशोरियों के स्‍वास्‍‍थ्‍य की जांच की गई। उनके अन्‍दर हीमोग्‍लोबीन की कमी व एनीमिया के स्‍तर को देखा गया। किशोरियों की प्रमुख समस्‍या माहवारी स्‍वच्‍छता व उसकी नियमितता की थी। जिसके बारे में उन्‍हें एएनएम तथा स्‍टाफ नर्सेज ने विधिवत जानकारी दी। उनको यौन व प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य, ब्‍लड प्रेशर, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य, नशावृत्ति, असंक्रामक बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम की टीम ने भी उनका सहयोग किया। किशोरों के के पोषण की जांच उनकी उंचाई और वजन के आधार पर की गई। साथ ही उनको सुपोषित करने के विविध उपाय भी सुझाए गए। उन्‍हें आयरन की गोली के महत्‍व के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम बड़गो, बनकटिया, बड़ैपुरवा, तामेश्‍वरनाथ, डड़वा, अशरफाबाद समेत समस्‍त उपकेन्‍द्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान एएनएम पूर्णिमा भारती, नैन्‍सी गुप्‍ता , रेनू संगम, गीतांजलि देवी, वन्‍दना चौधरी, पूनम चौधरी, कपूरा देवी के साथ ही आशा उर्मिला देवी, सुनीता, विन्‍दू, सोनमती के साथ ही पीयर एजुकेटर्स आशा व किशोर तथा अन्‍य ने इस कार्यक्रम के आयोजन में अपना योगदान दिया।

बड़गो हेल्थ व वेलनेस सेंटर पर हुई विविध प्रतियोगिताएं

खलीलाबाद ब्‍लॉक के बड़गो उपकेन्‍द्र पर जिला समन्‍वयक दीन दयाल वर्मा के साथ बीसीपीएम महेन्‍द्र त्रिपाठी, प्रधानमन्‍त्री मातृ वन्‍दना येजना की जिला समन्‍वयक सुमन शुक्‍ला, उप समन्‍वयक रितेश चौरसिया के साथ ही भारी संख्‍या में किशोर और किशोरियां भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रतिभागियों की रुचि के हिसाब से सिलाई, कढ़ाई, पेण्टिंग के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य विषय पर प्रश्‍नोत्‍तरी भी आयोजित की गई।
जिले के चार ब्लॉक है चयनित

राष्ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के जिला समन्‍वयक दीनदयाल वर्मा ने बताया कि जिले में चार ब्‍लाक इस कार्यक्रम के लिए चयनित किए गए हैं। त्रैमासिक स्‍तर पर चयनित ब्‍लाकों में खलीलाबाद, हैसर, सेमरियांवा व मेंहदावल शामिल हैं। इन ब्‍लाक क्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्रों पर एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com