Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालसाहब दरबार के महंत बने रामनरेश शरण



वासुदेव यादव

अयाेध्या। कनक भवन परिसर स्थित मंदिर लालसाहब दरबार का नया महंत रामनरेश शरण काे बनाया गया। शनिवार एक समाराेह के दाैरान रामनगरी के विशिष्ट संत-महंताें ने साधुशाही परंपरानुसार उन्हें तिलक, कंठी और चद्दर देकर महंती की मान्यता प्रदान किया। इस माैके पर नये महंत रामनरेश शरण ने कहा कि आज उन्हाेंने आश्रम के नाैंवे आचार्य के रूप में गद्दी संभाली है।

महंताई समाराेह में दिगंबर अखाड़ा महंत सुरेश दास,  मणिरामदास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, लक्ष्मणकिला धीश महंत मैथिलीरमण शरण, महंत रामाश्रय शरण भिवानी हरियाणा, जगद्गुरू रामानुजाचार्य डॉ. राघवाचार्य, उदासीन आश्रम रानाेपाली महंत डॉ. भरत दास, रामवल्लभाकुंज अधिकारी राजकुमार दास, निर्माेही अखाड़ा महंत दिनेंद्र दास, रसिकपीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, बड़ाभक्तमाल महंत अवधेश दास, करूणानिधान भवन महंत रामजी दास, विद्याकुंड महंत उमेश दास, महंत रामनरेश दास, पूर्व सरपंच महंत भवनाथ दास, संत कृपालु रामभूषण, शत्रुध्न निवास महंत पवनकुमार शास्त्री, ओमप्रकाश शरण तपाेवन मंदिर रांची, महंत अवधबिहारी दास, महंत कल्याण दास हनुमानगढ़ी, महंत हनुमान दास, महंत धर्मदास, सुग्रीवकिला के स्वामी अनंत पद्मनाभाचार्य, पत्थर मंदिर, महंत मनीष दास, महंत शशिकांत दास, महंत अवधकिशाेर शरण, महंत जयराम दास, महंत रामेश्वर दास, महंत डॉ. उद्धव शरण, महंत रामभद्र शरण, महंत जयराम दास, महंत अंजनी शरण, महंत रामगाेविंद शरण, कनक भवन के पुजारी याेगेंद्र चतुर्वेदी व दिनेश कुमार, महंत जनार्दन दास, संत रामनारायण दास आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे